जब भी टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को स्ट्रगल करते हुए देखा जाता है तब अधिकतर फैन्स ऋषभ पंत को याद करते हैं. चाहे वह कोई भी फॉर्मेट हो जहां टीम इंडिया कि बैटिंग स्ट्रगल करती है वहां पर रिषभ पंत ख़बरों में आ जाते हैं क्योंकि इस खिलाड़ी के कारनामे और इस प्लेयर कि बैटिंग साथ-हि-साथ विकेटकीपींग स्किल्स ऐसी रही है जिसकी बदौलत कई बार रिषभ पंत ने टीम इंडिया को हारने से बचाया है जिसकी वजह से ये अक्सर ख़बरों में आते हि रहते हैं लेकिन इस बार रिषभ पंत चर्चा में आये हैं खुद के हि बयान से ! जानिए आखिर क्या बात कही है रिषभ पंत ने खुद को लेकर..

रिषभ पंत कि कमी टीम इंडिया में काफी खल रही है ख़ासकर टेस्ट मैचों में, 1 साल से ज्यादा समय हो गया है जब से रिषभ पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अब उनकी वापसी कि गुंजाईश लगायी जा रही है कि वे आईपीएल 2024 में वापसी करते हुए नज़र आयेंगे. जब इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला हारी तो तब भी रिषभ पंत चर्चाओं में आ गये कि यदि वे होते तो नतीजा कुछ और होता !
लेकिन हाल हि में रिषभ पंत ने अपनी वापसी को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है और उन्होंने अपने इस बयान में कहा है कि जीवन में पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा समय समाप्त हो गया है. मैं भाग्यशाली था क्योंकि यह और भी गंभीर हो सकता था. दुर्घटना के बावज़ूद मई जीवित था किसी चीज़ ने मुझे बचा लिया. मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे दूसरा जीवन मिला”.
इस बयान में रिषभ ने अपनी दुर्घटन कि यादों को दोहराया है हालांकि क्रिकेट मैदान पर वापसी को लेकर उन्होंने कुछ रिविल नही किया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि अब रिषभ पंत डायरेक्ट आईपीएल 2024 से हि क्रिकेट पिच पर वापसी करेंगे.
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |