RCB ने बदला हेड कोच, यह दिग्गज बनेगा RCB का नया Head Coach जानिए कौन है?

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल 2024 से पहले टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर काफी बड़े बदलाव करते नज़र आ रही है, टीम आरसीबी के हवाले से इस वक्त कि सबसे बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ निकलकर आ रही है ! जी हां टीम आरसीबी ने अपने हेड कोच संजय बांगर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इसी के साथ टीम में कुछ बड़े बदलाव भी किये गए हैं आइये बताते हैं आपको विस्तार से…

आईपीएल सीजन 16 में टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर संजय बांगर कि कोचिंग में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुँचने में असफल रही थी, वहीं माइक हसी इस टीम के साथ 2019 में जुड़े थे और माइक हसी के आने के बाद टीम आरसीबी आईपीएल 2020, 2021 और 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल हुयी थी.

टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर ने हेड कोच के साथ-साथ हेड ऑफ़ डायरेक्टर माइक हसी को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है | आखिर संजय बांगर के बाद कौन होगा टीम का नया हेड कोच, यह चार बड़े नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है जिनमें से कोई एक रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर का न्यू हेड कोच बन सकता है…

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

rcb new head coach 2024

1. रवि शास्त्री : आईपीएल 2024 के लिए टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर एक इंडियन हेड कोच कि तलाश में है और इसके लिए रवि शास्त्री एक बेस्ट आप्शन हो सकते हैं, रवि शास्त्री टीम इंडिया के भी हेड कोच रह चुके हैं.

2. ए बी डिविलियर्स : ख़बरें आ रही थी कि आईपीएल 2024 में डिविलियर्स टीम में एक मेंटोर के रूप में देखे जा सकते हैं लेकिन अब ए बी डिविलियर्स टीम में हेड कोच के प्रबल दावेदार नज़र आ रहे हैं.

3. एंडी फ्लावर : एंडी फ्लावर आईपीएल सीजन 15 और सीजन 16 में टीम लखनऊ के हेड कोच रह चुके हैं और शायद ऐसा भी हो सकता है कि एंडी फ्लावर भविष्य में आरसीबी के हेड कोच के रूप में दिखें क्योंकि लखनऊ ने उन्हें हेड कोच के पद से हटा दिया है.

4. शेन वाटसन : शेन वाटसन आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी हैं और आईपीएल 2023 में वे देल्ही टीम के मैनेजमेंट में थे लेकिन अब उनको वहां से हटा दिया गया है और ऐसे में शेन वाटसन भी आरसीबी के हेड कोच कि रेस में नज़र आ रहे हैं.

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment