रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय 2023 | Rachin ravindra biography in hindi

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय, पत्नी, धर्म, राष्ट्रियता, क्रिकेट करियर, आईपीएल करियर, वर्ल्ड कप 2023 रिकॉर्ड, नेटवर्थ, जन्म स्थान, आयु , नागरिकता, प्रेमिका 2023 (Rachin ravindra biography in hindi)

कौन है यह भारतीय जिसने अपने पहले हि वर्ल्ड कप मैच में शतक लगाकर तहलका मचाया जिसने न्यू ज़ीलैण्ड को मैच जिताया, आज हर तरफ एक हि नाम कि चर्चा है जिसने न्यू ज़ीलैण्ड को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जित दिलाया, जानिए वर्ल्ड कप तक कि कहानी इस आर्टिकल के माध्यम से न्यू ज़ीलैण्ड के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के युवा खिलाड़ी रचिन रविन्द्र कि

रचिन रविन्द्र वर्ल्ड कप 2023 के स्टेट्स

बता दें की वर्ल्ड कप 2023 का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यू ज़ीलैण्ड के बिच खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर खेलकर 282 रनों का टारगेट खड़ा किया जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू ज़ीलैण्ड टीम कि ओर से डेवान कांवे और रचिन रविन्द्र ने शतकीय पारी खेलकर टीम को जित दिलाया, लेकिन इस मैच में शतक लगाकर 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी रचिन रविन्द्र ने सभी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया और अब वे सबसे कम उम्र में वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले खिलाडियों कि सूचि में शामिल हो गए हैं.

रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय 2023 | Rachin ravindra biography in hindi

रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय

नाम रचिन रवीन्द्र
जन्म स्थानवेलिंग्टन, न्यूज़ीलैंड
जन्म तारीख18 नवंबर, 1999
स्कूल “हट इंटरनेशनल बॉयज़ स्कूल”, वेलिंगटन
आयु 24 वर्ष
कद 5 फीट 9 इंच
नागरिकतान्यूजीलैंड
प्रोफेसन इंटरनेशनल क्रिकेटर
पिता रवि कृष्णामूर्ति
मातादीपा कृष्णामूर्ति
प्रेमिका प्रेमिला मोरार
मेरिटल स्टेटस अविवाहित
आँखों का रंगकाला
बल्लेबाजी कि शैलीलेफ्ट हैण्ड बेटर
गेंदबाजीलेफ्ट आर्म ऑफ स्पिन
नेट वर्थलगभग 34 करोड़
शौकगोल्फ खेलना
खिलाड़ी के तौर पर भूमिका बैटिंग ऑलराउंडर

सचिन-राहुल के नाम पर ही क्यों रखा गया नाम ?

सोशल मिडिया या किसी अन्य प्लेटफोर्म के माध्यम से आप ने अभी तक यह कहानी तो ज़रूर सुनी होगी कि रचिन का नाम rahul dravid के “ra” और sachin tendulkar के “chin” को मिलाकर रखा गया है लेकिन इनका नाम सचिन और राहुल के नाम पर हि क्यूँ रखा गया ? इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है

दरअसल, रचिन के पिता रवि कृष्णामूर्ति बेंगलुरु में क्लब क्रिकेट खेला करते थे इसलिए क्रिकेट से उनका लगाव बचपन से हि रहा 18 नोवंबर 1999 को उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ और उस समय भारतीय टीम के दो महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके थे और इन्हीं दो महान खिलाडियों से inspire होकर रविन ने अपने बेटे का नाम रचिन रख दिया.

रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय 2023 | Rachin ravindra biography in hindi

बेंगलुरु से क्या है कनेक्शन ?

बता दें कि रचिन के पिता रवि कृष्णामूर्ति भारत में कर्नाटक के हि रहने वाले हैं 1990 के दशक में रवि बेंगलुरु से न्यू ज़ीलैण्ड शिफ्ट हुए थे, वे एक सॉफ्टवेर सिस्टम आर्किटेक्ट हैं, न्यू ज़ीलैण्ड जाकर उन्होंने दीपा कृष्णामूर्ति से शादी कि और अपना करियर आगे बढाया.

रचिन का क्रिकेट इतिहास

रचिन कि क्रिकेट में रूचि देखकर पिता रवि ने रचिन को क्रिकेट खिलवाना शुरू किया रचिन लेफ्ट हैण्ड बैटिंग के साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाज़ी करने में भी सक्षम हैं, उन्होंने जूनियर क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म किया और 16 वर्ष कि उम्र में हि न्यू ज़ीलैण्ड कि under-19 टीम में जगह बना ली. under-19 विश्व कप रचिन ने बांग्लादेश में खेला लेकिन इंडिया और नेपाल से शिकस्त के बाद उनकी टीम नॉकआउट स्टेज में क्वालीफाई नही कर सकी, रचिन ने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 1 फिफ्टी के सहारे 136 रन बनाये और 12 विकेट हासिल किये.

under-19 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रचिन ने न्यू ज़ीलैण्ड “A” और घरेलु क्रिकेट में अपने आल राउंड प्रदर्शन कि छांप छोड़ी इसके चलते सितम्बर 2021 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेव्यू किया.

भारत से छिनी जित

जी हाँ 25 नवंबर को कानपूर में भारत और न्यू ज़ीलैण्ड के साथ टेस्ट मैच में रचिन को टेस्ट में डेव्यू करने का मौका मिला, भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 345 बनाये जिसमें अय्यर ने सेंचुरी लगायी, रचिन इस पारी में 28 रन देकर कोई भी विकेट नही निकाल सके, न्यू ज़ीलैण्ड पहली पारी में 296 रन हि बना सकी इस पारी में रचिन मात्र 13 रन हि बना सके

रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय 2023 | Rachin ravindra biography in hindi

भारत ने दूसरी पारी को 234 रनों पर डिक्लेअर कर दी और न्यू ज़ीलैण्ड को 284 रनों का लक्ष्य मिला, करीब 98 ओवर्स का खेल बाकि था किवी टीम ने टेस्ट ड्रा करने कि प्लानिंग बनायीं लेकिन कीवी टीम ने 138 रन पर हि 7 विकेट गवां दिए थे, न्यू ज़ीलैण्ड कि हार तय दिख रही थी लेकिन यहाँ पर बैटिंग करने आये रचिन ने पूरा मैच हि पलट दिया, वे एक एंड पर लगातार टिके रहे दूसरी ओर से विकेट गिर रहे थे लेकिन वे टिके रहे दिन के अंत तक 91 गेंदे खेल डाली पर शाम होने तक विकेट नही दिया

रचिन कि इस पारी के कारण भारत अपने हि मैदान पर मैच नही जित सकी और यहीं से रचिन टाइमलाइन में आये और इनका नाम मशहूर हो गया.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले न्यू ज़ीलैण्ड और पाकिस्तान के बिच वार्म अप मैच खेला गया था जिसमें रचिन ने शानदार 97 रनों कि पारी खेली और दुनिया को बता दिया कि वे बड़े मैच के बड़े प्लेयर हैं.

रचिन रविन्द्र से जुड़े अनसुने तथ्य

  • रचिन के माता-पिता भारत के निवासी हैं और हिन्दू परिवार से संबंध रखते हैं लेकिन रचिन का जन्म न्यू ज़ीलैण्ड में हुआ था.
  • रचिन के पिता रवि कृष्णामूर्ति सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बहुत बड़े फैन हैं.
  • रचिन ने 2021 में न्यू ज़ीलैण्ड के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया था.
  • रचिन का पसंदीदा नंबर 8 है इसलिए उनका जर्सी नंबर भी 8 हि है.

रचिन रविन्द्र की नेटवर्थ

एक एथलीट कि नेट वर्थ सिर्फ़ उसे टीम से मिलने वाली सैलरी पर निर्भर नही करती, वे ब्रांड स्पोंसर्सिप और इन्वेस्टिंग जैसे विभिन्न श्रोतों से भी कमाई करते हैं. कुछ सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रचिन कि नेट वर्थ भारतीय रुपयों में लगभग 34 करोड़ रूपये है.

रचिन रविन्द्र का एजुकेशन एवम् उनकी प्रेमिका

रचिन कि शुरूआती शिक्षा “हट इंटरनेशनल बॉयज स्कूल”, वेलिंगटन में हुयी. रचिन भी क्रिकेट में रूचि होने के कारण सचिन तेंदुलकर के एक बड़े प्रशंशक के रूप में क्रिकेटर बनाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने शिक्षा कि तुलना में क्रिकेट को ज्यादा महत्त्व देना शुरू कर दिया और एक बड़ा क्रिकेटर बनने के ड्रीम के साथ क्रिकेट में ध्यान केन्द्रित करना शुरू कर दिया.

रचिन रविन्द्र का जीवन परिचय 2023 | Rachin ravindra biography in hindi

रचिन का इंजिनियरिंग में भी काफी इंटरेस्ट था लेकिन उन्होंने क्रिकेट में अपनी प्रतिभा कि ओर अग्रसर होना उचित समझा और वे न्यू ज़ीलैण्ड कि ओर से खेलते हुए आयु क्रिकेट समूह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में आपके आपको साबित करने में सफल रहे.

रचिन कि गर्ल फ्रेंड का नाम “प्रेमिला मोरार” है, प्रेमिला ऑकलैंड के पास छोटे से सहर पुकेकोहे ईस्ट कि रहने वाली हैं. रचिन कि प्रेमिला से पहली मुलाकात सोशल नेटवर्क साईट फेसबुक पर हुयी थी, रचिन कि प्रेमिका भी किसी मॉडल से कम नही है वे उम्र में रचिन से केवल 1 साल छोटी हैं.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment