आईपीएल 2024 में लागू होंगे ये नए नियम | new rules in ipl 2024

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

अभी अभी BCCI ने आईपीएल सीजन 17 के ऑक्शन को लेकर अनाउंसमेंट कि थी और उसके बाद से हि IPL 2024 को लेकर लगातार ख़बरें आ रही है और इसी बिच आईपीएल से जुड़ी कुछ और ख़बरें वायरल हो रही है, जानिए कौन-से नियम हैं जो आपको आईपीएल 2024 में देखने मिलेंगे

new rules in ipl 2024

Pitch protecter :

आईपीएल सीजन 17 में बारिश होने पर pitch protecter का यूज़ किया जायेगा, इसका इस्तेमाल इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा किया जाता है इसके प्रयोग से बारिश होने पर तुरंत पिच ढँक दिया जाता है जिससे मैच दुबारा जल्द शुरू किया जा सके.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Impact Player Rule :

आईपीएल 2023 के लिए इस रुल को लागू किया गया था और कयास लगाये जा रहे थे नेक्स्ट सीजन से इस रूल को बंद कर दिया जायेगा लेकिन अब BCCI ने यह कन्फर्म कर दिया है कि आईपीएल 2024 में भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल का यूज़ किया जायेगा.

Purse value :

IPL 2023 में सभी फ्रेंचाइजी कि पर्स वैल्यू लगभग 95 करोड़ रूपये थी लेकिन आईपीएल 2024 के लिए BCCI ने सभी टीमों कि पर्स वैल्यू में 5 करोड़ कि बढोत्तरी कि है जिसके अनुसार IPL 2024 ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी 100 करोड़ के पर्स बैलेंस के साथ उतरेंगी.

wankhede stadium mumbai :

दोस्तों वर्ल्ड कप 2023 में खेले जा रहे मैचों में फैन किसी चीज़ को लेकर सबसे ज्यादा नाराज़गी जता रहे हैं तो वह है स्टेडियम में खाने-पिने कि चीज़ों को लेकर, एक तो काफी स्टेडियम में फैन्स को खाने-पिने के लिए कुछ मिल नही रहा था यदि कुछ मिल भी रहा है तो वहां फैन्स को लूटा जा रहा है,

इसके प्रावधान को लेकर एक अच्छी खबर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि अब से जितने भी मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जायेंगे उन सभी मैचों में दर्शकों को एक टिकट के साथ एक पॉपकॉर्न और एक कोल्ड्रिंक्स मुफ्त दी जाएगी और एक बोतल पानी भी फ्री में दिया जायेगा.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment