IPL-17 के लिए MI में शामिल नए प्लेयर्स की पूरी जानकारी जानिए किसका क्या है रोल

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल सीजन 17 ऑक्शन के दौरान जिस भी खिलाड़ी को परचेस किया है आखिर उस खिलाड़ी का क्या रोल रहने वाला है टीम मुंबई इंडियंस के अन्दर और उस प्लेयर के कैसे आंकड़े हैं टी-20 में एवम् कहां से यह खिलाड़ी बिलोंग करते हैं जानेंगे पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल के माध्यम से..

गेराल्ड कोएत्जी : गेराल्ड कोएत्जी साउथ अफ्रीकन तेज़ गेंदबाज़ है जो कि 24 वर्षिय युवा खिलाड़ी हैं और पहली बार आईपीएल में अपना पदार्पण करेंगे. गेराल्ड कोएत्जी ने वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैच खेलकर 20 विकेट निकाले थे और सभी दर्शकों को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और ये शुरुआत से हि MI कि playing 11 का हिस्सा हो सकते हैं.

श्रेयश गोपाल : आईपीएल 2019 में हेट्रिक ले चुके श्रेयश गोपाल को MI ने ऑक्शन में ख़रीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. श्रेयश गोपाल 29 वर्षीय राईट आर्म लेग स्पिनर गेंदबाज़ हैं जो कि थोड़ी बहुत बल्लेबाज़ी करने में भी सक्षम हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दिलशान मदुसंका : आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान MI ने श्रीलंकन खिलाड़ी दिलशान मदुसंका को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. मदुसंका 24 वर्षीय युवा माध्यम गति के तेज़ गेंदबाज़ हैं और हाल हि में हुए वनडे वर्ल्ड कप में मदुसंका ने 9 मैचों में 21 विकेट निकाले थे जिसे देखते हुए MI ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.

मोहम्मद नबी : अफगानिस्तानी आल राउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी को भी MI ने ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. नबी ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ हैं के साथ-साथ बल्लेबाज़ी करने में भी सक्षम हैं और 14 बार इन्हें “मैन ऑफ़ द मैच” का अवार्ड मिला है.

नुवान थुसारा : श्रीलंकन गेंदबाज़ नुवान थुसारा को भी MI ने आईपीएल सीजन 17 ऑक्शन में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. थुसारा दायें हाथ के माध्यम गति के गेंदबाज़ हैं और इन्हें मिनी मलिंगा के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इनका बोलिंग स्टाइल मलिंगा के बोलिंग स्टाइल से मिलता-जुलता है. लंका प्रीमियर लीग में इनका बेस्ट बोलिंग फिगर 5\13 रहा है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment