मोहम्मद शमी को किया गया Arjun Award से सम्मानित, अवार्ड लेते समय भावुक हुए शमी

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

वह पल सभी दर्शकों के लिए गौरवान्वित करने वाला होता है जब किसी एथलीट को खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है. टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है शमी इस अवार्ड को पाने वाले 9 वें भारतीय पुरुष क्रिक्केटर हैं, शमी का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बेहद शानदार रहा उन्होंने पुरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.

मोहम्मद शमी को किया गया Arjun Award से सम्मानित

शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान 7 मैचों में कुल 24 विकेट निकाले थे आलम ये था कि शमी के हाथ में गेंद देखने भर से दूसरी टीम के बल्लेबाजों को पसीना आ जाता था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया शमी का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में बेहतरीन रहा है भारत कि धरती पर खेले गए विश्व कप में शमी ने टीम इंडिया को फाइनल तक पहुँचाने में अहम् किरदार निभाया.

मोहम्मद शमी को किया गया Arjun Award से सम्मानित, अवार्ड लेते समय भावुक हुए शमी

मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवार्ड को लेकर ANI के साथ बातचीत करते हुए कहा यह अवार्ड मेरे लिए एक सपने जैसा है ज़िंदगी निकल जाती है और लोग इस अवार्ड को नही जीत पाते मुझे ख़ुशी है कि इस अवार्ड को पाने के लिए मुझे नोमिनेट किया गया इस अवार्ड को पाना मेरे लिए एक सपने के सच हो जाने जैसा है.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

जब एक रिपोर्टर ने शमी से पूछा कि यह अवार्ड पाकर आपको कैसा लग रहा है तब शमी ने कहा “यह लाइफ कि biggest अचीवमेंट है और मेरे लिए नही जितने भी अर्जुन अवार्ड के हकदार रहे हैं सबके लिए बहुत बड़ी बात है और ये प्राउड फीलिंग हैं यह फीलिंग बयां नही कि जा सकती क्योंकि यह एक dream है”.

जब रिपोर्टर ने शमी से वर्ल्ड कप में उनकी शानदार बोलिंग के बारे में पूछा तो तब शमी ने कहा “सर मैं कोशिश करता हूँ मेरा जॉब है प्रोफेसन है मैं प्यार करता हूँ अपनी उस सीम पोजीशन से तो मैं कोशिश यही करता हूँ कि जो मुझे रिस्पांसिबिलिटी दी गयी है मै उसे पूरा करूं और पुरे तरीके से अपने रोल को निभाऊ” |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment