IPL 2024 की नीलामी के बाद कौन सी 4 टीमें हुई सबसे ज्यादा मजबूत जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

दोस्तों IPL 2024 का आगाज हो चुका है। जिस हिसाब से नीलामी रही है, उस हिसाब से यह बता पाना कठिन है की कौन सी टीम सबसे ज्यादा तगड़ी है। क्योंकि सभी टीमों ने अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों की खरीदारी करी है। तथा सभी टीमों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी स्क्वॉड में शामिल किया है।

IPL 2024 की नीलामी के बाद कौन सी 4 टीमें हुई सबसे ज्यादा मजबूत जानिए

अगर बात की जाए IPL में प्रदर्शन की तो सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ही रही है, और इसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) का नंबर आता है, और मुंबई इंडियंस के बाद नंबर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB ) का आता है। इस नजरिए से देखा जाए तो IPL की सबसे तगड़ी और सफल टीम सीएसके (CSK) ही है, तथा इस टीम की जीत प्रतिशत भी बाकी दलों के मुकाबले अधिक है।

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

IPL 2024 में चार सबसे तागड़ी टीम

अब हम जानेंगे कि आईपीएल 2024 में नीलामी के बाद कौन सी टीमों का पलड़ा भारी हुआ है और किस टीम को नुकसान पहुंचा है। अगर हम सूत्रों की माने तो, सूत्रों के मुताबिक IPL 2024 की नीलामी के बाद मजबूत टीमों की सूची में सबसे पहले नंबर पर सीएसके (CSK) ही आती है।

IPL 2024 की नीलामी के बाद कौन सी 4 टीमें हुई सबसे ज्यादा मजबूत जानिए


CSK – जैसा कि हम जानते हैं कि सीएसके (CSK) IPL के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। और ये टीम पिछले सीजन की विजेता भी है। IPL 2024 की बात करें तो, CSK हमें काफी तगड़ी दल नजर आ रही है। दुबई में हुई नीलामी में टीम के मालिक और मैनेजमेंट ने बहुत ही बुद्धिमानी से अपनी जरूरतों के अनुसार खिलाड़ियों का चयन किया और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।

CSK ने बड़ी अक्लमंदी के साथ Rachin Ravindra को केवल 1.80 Cr., एवं Shardul Thakur को भी महज़ 4.00 Cr मैं खरीद अपनी स्क्वॉड में शामिल किया है।

इसके अलावा CSK ने 8.40 Cr खर्च कर Samir Rizvi और 14.00 Cr में Daryl Mitchell की खरीदारी करी जो की बेन स्टोक्स के प्रतिस्थापन के रूप में देखे जा रहे हैं।

GT – IPL 2024 में दूसरी सबसे मजबूत टीम गुजरात टाइटंस (GT) नजर आ रही है। पिछले सीजन में भी इस टीम ने अपनी प्रदर्शन के दम पर लाखों फैंस के दिलों पर अपनी जगह बनाई है, और रनर-अप के रूप में उभरे हैं। बात करे आने वाली IPL की तो उस हिसाब से भी यह टीम बहुत अच्छी लग रही है। हालांकि Hardik Pandya फिर से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं, और टीम की कप्तानी का बोझ Subhman Gill उठाएंगे।

Hardik के चले जाने पर यह कहा जा रहा था कि GT की रीड की हड्डी टूट गई है, परंतु नीलामी में मैनेजमेंट ने काफी अच्छी खरीदारी कर टीम में वापस से जान फूंक दि है।

इस टीम की गेंदबाजी क्रम काफी प्रभावशाली है। Mohammad Shami का साथ देने के लिए मैनेजमेंट ने Spencer Johnson को अपनी ओर शामिल किया है। एवं नीलामी में मैनेजमेंट ने शाहरुख खान को खरीदकर उन्हें फिनिशर के रोल के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। साधारण भाषा में कहे तो यह पक्ष स्थिर एवं टक्कर देने वाली पक्ष नजर आ रही है।

MI – दोस्तों तीसरी सबसे मजबूत टीम मुंबई इंडियंस (MI) नजर आ रही है। हालांकि नीलामी में इन्होंने उतनी खरीदारी ना करी हो,परंतु इनके पास अवल दर्जे के भारतीय खिलाड़ी मौजूद है, जो कि बाकी टीमों में नहीं है।

दुबई में हुई नीलामी में टीम के मालिक एवं मैनेजमेंट ने बड़ी ही समझदारी के साथ Gerald Coetze को अपनी टीम में Bumrah के साथी के रूप में शामिल किया है। और बाकी खिलाड़ियों का चयन अपनी जरूरतों के हिसाब से किया है, जैसे Mohammad Nabi, Romario Shepherd, और Shivalik Sharma।

MI बहुत ही मजबूत पक्ष लग रही है क्योंकि इनके पास अत्यंत प्रभावशाली भारतीय खिलाड़ी मौजूद है जिनके प्रदर्शन के बदौलत यह टीम IPL 2024 में अच्छा कर सकती है।

RCB – दोस्तों IPL 2024 में चौथी सबसे तगड़ी टीम RCB होने वाली है। यह टीम बहुत ही संतुलित‌ टीम दिख रही है। हालांकि इस टीम में फिरकी गेंदबाजी के क्रम में थोड़ी सी तकलीफ नज़र आई है। इसके बावजूद नीलामी में टीम के मालिकों ने काफी अच्छी खरीदारी कर कम कीमतों में अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

और नया नियम जो गेंदबाजों के हित में आने वाला है, उसको नजर में रखते हुए मैनेजमेंट ने Tom Curran, Lockie Ferguson और Alzarri Josephको अपनी टीम में शामिल किया है। टीम की बल्लेबाजी क्रम तो शुरुआत से ही अच्छी रही है। ओपन करने Virat संग Faf आते हैं, उसके बाद Rajat Patidar और Maxwell आते हैं। और अंत में फिनिशर का रोल Dinesh Karthik और Anuj Rawat अदा करते हैं।

पिछले कई सालों में RCB ने IPL में अच्छा प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में फिर से उम्मीद जगाई है, और आशा यही है कि इस सीजन RCB चैंपियन बनकर अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतेंगे।

इसे भी पड़े

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment