IPL 2024 से पहले KKR इन 4 खिलाड़ियों को करेगी बाहर: एक-दो महीने के अंतराल में आपको आईपीएल 2024 कि नीलामी देखने को मिलेगी और उससे पहले हि टीम कोलकाता नाईट राइडर्स कि टेंसन बड़ गयी है जी हाँ आईपीएल सीज़न 16 में भी केकेआर टीम के द्वारा कुछ खास प्रदर्शन देखने को नही मिला था लेकिन इस साल IPL 2024 से पहले हि आपको कुछ सीरियस एक्शन देखने को मिल सकते हैं और केकेआर टीम का स्क्वाड भी परिवर्तित हो सकता है, आइये आपको बताते हैं क्या है KKR का गेम प्लान
IPL 2024 से पहले KKR इन 4 खिलाड़ियों को करेगी बाहर
आईपीएल 2023 में टीम बेहद हि ख़राब फॉर्म में सफ़र कर रही थी और टीम के कप्तान श्रेयश अय्यर भी इंजरी कि वजह से टीम में शामिल नही थे और नितीश राणा कि कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने में असफल रही थी लेकिन IPL 2024 से पहले टीम KKR इन चार खिलाडियों पर एक्शन ले सकती है…
1. आंद्रे रसेल :
रसेल कुछ सालों पहले इस टीम के लिए एक बेहतरीन आल राउंडर और मुख्य फिनिशर कि भूमिका निभाते थे लेकिन पिछले दो सीज़न में रसेल कुछ खास कमाल नही कर पाए हैं और इस बार टीम KKR ऑक्शन में किसी नए फिनिशर कि तलाश करेगी जो आंद्रे रसेल को रिप्लेस कर सके.
2. वेंकटेश अय्यर :
आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर एक बेहतरीन आल राउंडर के रूप में उभरे थे लेकिन पिछले दो सीज़न में उन्होंने भी बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है हालांकि वे इस टीम में तो बने रहेंगे लेकिन KKR भी किसी ऐसे खिलाड़ी कि तलश ज़रूर करेगी जो इन्हें रिप्लेस कर सके.
3. सुनील नरेन :
सुनील नरेन् वेस्ट इंडीज के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है और ये आईपीएल में KKR के लिए एक आल राउंडर के तौर पर खेलते हैं लेकिन पिछले सीज़न इनका प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था इनकी बल्लेबाज़ी भी काफी एवरेज थी और इस बार KKR आईपीएल ऑक्शन में इनका रिप्लेसमेंट का विकल्प भी ज़रूर रखेगी.
4. शार्दुल ठाकुर :
शार्दुल ठाकुर को इस बार टीम कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल 2024 से पहले रिलीज़ कर सकती है जी हाँ क्योंकि शार्दुल कि परफॉरमेंस भी आईपीएल के पिछले सीज़न में एवरेज हि रही थी और इनका इकॉनमी रेट भी काफी ज्यादा है और शायद इसीलिए टीम KKR इनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी नए खिलाड़ी कि तलाश करेगी.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |