क्या BCCI ईशान किशन के करियर को बर्बाद कर रहा है या फिर ख़ुद ईशान किशन अपने हि पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं ? ये अब एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है और ये सवाल इसलिए बड़ा हो गया है क्योंकि ईशान किशन कहां और वे क्या कर रहे हैं इसकी किसी को कोई भी जानकारी नही है लेकिन अब एक तस्वीर निकलकर आई है जहां पर पता लगा है की ईशान किशन वास्तव में हैं कहां पर..
ईशान किशन को फिर लगा बड़ा झटका
लेकिन इस तस्वीर के साथ-साथ एक और ख़बर आई है जो ईशान किशन और उनके चाहने वालों के लिए अच्छी ख़बर नही है. इस ख़बर से यह पता चलता है की ईशान किशन और कोच मैनेजमेंट या फ़िर BCCI के बिच सब कुछ ठीक नही है और इसका असर ये हो सकता है की ईशान किशन को इंडियन क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया जा सकता है.
एक समय ऐसा भी था जब ईशान किशन लगातार टीम के स्क्वाड में शामिल रहते थे और टीम के साथ ट्रेवल कर रहे थे और लगातार यह ख़बर आती थी की ईशान टीम में तो रहते हैं कई बार उन्हें playing 11 में जगह नही मिलती थी यह अलग बात है लेकिन वे टीम में परमानेंट रहते थे और सब के चहेते थे लेकिन अचानक से ही ईशान टीम से बाहर हो जाते हैं और मानसिक स्थिति ठीक ना होने का कारण बताते हैं और उसके बाद से ईशान दुबारा टीम इंडिया के स्क्वाड में नज़र हि नही आते.
BCCI ले सकती है बड़ा Action
अब ईशान किशन को लेकर अपडेट आ रही है की उन्हें BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हि बाहर किया जा सकता है क्योंकि 2 महीने से वे गायब हैं ना वे नेशनल ड्यूटी के लिए Available हैं और ना हि वो डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखण्ड एसोसिएशन के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.
बता दें की ईशान किशन BCCI के Grade-C कैटेगरी में शामिल हैं और इस कैटेगरी में उन्हें सालाना 1 करोड़ रूपये मिलते हैं यदि सबकुछ अच्छा चल रहा होता तो शायद ईशान किशन हमें ग्रेड-B कैटेगरी में नज़र आते क्योंकि ईशान किशन टीम में लगातार एक मजबूत विकेटकीपर के रूप में शामिल रहते आये हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टेस्ट सिरीज़ में ईशान किशन को सबसे ज्यादा मिस किया जा रहा है क्योंकि के एल राहुल एक कम्पलीट बैट्समेन के रूप में खेल रहे हैं और के एस भारत की बल्लेबाज़ी में गहराई नज़र नही आ रही है लेकिन इसी बिच एक खबर निकलकर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है की ईशान किशन गुजरात के बड़ौदा में हैं एवम् वहां पर वे हार्दिक पांड्या, कृनल पांड्या के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |