इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया कि सबसे रिचेस्ट क्रिकेट लीग है और साथ हि दुनिया कि सबसे फेमस क्रिकेट लीग भी आईपीएल हि है और अब आने वाले समय में इस इंडियन प्रीमियर लीग का विस्तार होते हुए दिखेगा, आईपीएल में दो नई टीमों कि एंट्री होने वाली है जानिए पूरी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से..
IPL में होगी 2 नई टीमों की एंट्री और खेले जायेंगे एक सीजन में 100 मैच
दरअसल, आईपीएल में हमने देखा कि हाल हि में दो नही टीमों कि एंट्री हुयी थी इन नई टीमों ने IPL-2022 से खेलना शुरू किया था इनमें एक टीम थी लखनऊ सुपर जायंट एवम् दूसरी टीम गुजरात टाइटन थी. फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन ने अपने शुरुआती दो आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. अपने पहले आईपीएल सीजन में तो गुजरात टाइटन ने हार्दिक पांड्या कि कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली इसके बाद आईपीएल 2023 में भी गुजरात टाइटन फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब हुयी किन्तु फाइनल में उन्हें टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
इसे भी पड़े : IPL 2024: इस खिलाड़ी ने ‘धोनी’ पर दी बड़ी प्रतिक्रिया कहा अभी 3 साल और खेलेंगे ‘माही’ जानिए पूरी खबर
कब होगी नयी Teams की Entry
दरअसल, आईपीएल 2027 तक दो नई टीमें इंडियन प्रीमियर लीग में शुमार हो सकती हैं और जब दो नई टीमों कि एंट्री होगी तो आईपीएल में मैचों कि संख्या भी बढ़ जाएगी तो ऐसे में 95 से लेकर 100 तक मैचों कि संख्या जा सकती है तो इसलिए हम बता रहे थे आईपीएल में होगी 2 नई टीमों कि एंट्री एवम् खेले जायेंगे 100 से ज्यादा मुकाबले.
आप 2 टीमों कि एंट्री के बारे में तो जान चुके हैं लेकिन अब सवाल यह है कि कौन-से दो नए शहर कि हो सकती है ये नयी टीमें. आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहले कुछ शहरों कि टीमें खेल चुकी हैं लेकिन फिलहाल वे आईपीएल में नही खेल रही हैं इनमें एक टीम थी कोच्ची टस्कर्स कि इसके बाद सहारा ग्रुप कि एक टीम आई थी जो पुणे वारियर्स के नाम से खेला करती थी और कुछ सीजन पहले आईपीएल में हि राइजिंग पुणे सुपरजायंट कि भी टीम आई थी जब चेन्नई और राजस्थान टीम पर बेन लगा था.
ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि अब आईपीएल में जो नई टीमें आयेंगी वो कोच्ची या पुणे शहर कि होंगी या फिर किसी अन्य शहर कि टीमें हमें भविष्य में खेलती हुयी नज़र आयेंगी.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |