आईपीएल सीजन 16 के ऑक्शन में टीमों ने ओवरसीज प्लेयर्स पर काफी ज्यादा पैसा खर्च किया था और उनमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने अपने साधारण प्रदर्शन से टीमों और दर्शकों को निराश किया था लेकिन सभी फ्रेंचाइजी इस गलती को दुबारा नही दोहराना चाहेंगी और इसे ध्यान में रखते हुए कुछ टीमें आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले इन एक्सपेंसिव ओवरसीज खिलाडियों को रिलीज़ करना चाहेगी, तो आइये देखते है इन प्लेयर्स कि लिस्ट में कोई खिलाड़ी आपकी फ़ेवरेट टीम से तो ताल्लुक नही रखता
सैम करन:
पंजाब किंग्स ने लास्ट सीजन सैम करण को 18.50 cr में ख़रीदा था जो कि अब तक आईपीएल हिस्ट्री के सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर्स में से एक थे लेकिन आईपीएल 2023 में इन्होंने बहुत हि साधारण खेल दिखाया और दर्शकों को काफी निराश भी किया, इन्होंने 14 मैचों में लगभग 27 कि औसत से 276 रन बनाये और 10 कि इकॉनमी से 10 विकेट लिए, सैम के आंकड़े को देखते हुए यक़ीनन पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज़ करेगी और हो सकता है कि इन्हें दुबारा ऑक्शन में टारगेट करके कम बजट में फिर से स्क्वाड में शामिल करे.
बेन स्टोक्स :
आईपीएल 2023 ऑक्शन में बेन स्टोक्स सबसे एक्सपेंसिव प्लेयर्स में से एक रहे थे और शुरुआती दो मैचों में इन्हें चांस मौके दिए गए लेकिन ये 2 मैच में सिर्फ 15 रन हि बना सके और बोलिंग करते हुए इनका इकॉनमी रेट भी बेहद निराशाजनक था और वर्तमान में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में भी इनका प्रदर्शन साधारण रहा है और शायद इसी रीज़न के कारण चेन्नई इन्हें भी ऑक्शन से पहले हि रिलीज़ कर सकती है.
लॉकी फर्ग्यूसन:
कोलकाता नाईट राइडर्स ने इनकी तेज़ गति से बोलिंग करने कि क्षमता को देखते हुए 10 करोड़ कि मोटी रकम में इन्हें स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन फ़र्गुसन ने 3 मैचों में 12.52 कि इकॉनमी से सिर्फ 3 विकेट हासिल किया, इन्हीं आंकड़ों को देखते हुए KKR इन्हें रिलीज़ कर पर्स बैलेंस इनक्रीस करना चाहेगी.
हैरी ब्रूक :
सनराइज हैदराबाद ने हैरी ब्रूक को लगभग 13 करोड़ में टीम में शामिल किया था लेकिन हैरी ब्रूक का आल राउंड प्रदर्शन बेहद हि निराशाजनक रहा था इन्होंने पुरे सीजन में 11 मैच खेले थे और 21.11 कि औसत से सिर्फ 190 रन हि बना सके थे, हैदराबाद इन्हें भी रिलीज़ कर अपना पर्स बैलेंस इनक्रीस करना चाहेगी.
जैसन होल्डर :
आईपीएल 2023 में जैसन होल्डर टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, इन्होंने 8 मैच खेला था जिसमें इनका आल राउंड परफॉरमेंस बहुत हि ख़राब रहा था लेकिन इस सीजन राजस्थान इन्हें रिलीज़ कर इकना रिप्लेसमेंट ढूँढना चाहेगी.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |