IPL 2024: रिलीज प्लेयर्स लिस्ट जारी | IPL 2024 released players List

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

इंडियन प्रीमियर लीग यह भारत में प्रति वर्ष खेले जाने वाला क्रिकेट गेम है जो गर्मियों के सीजन में खेला जाता है जहाँ पर विदेशो के प्लेयर्स और भारतीय प्लेयर्स एक साथ मिल कर किसी एक टीम से खेलते है l (IPL) 2024 ऑक्शन से पहले सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज़ प्लेयर्स कि लिस्ट जारी कर दी गयी है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे IPL 2024 released players List

बता दें कि IPL 2024 ऑक्शन इस साल 19 दिसम्बर को दुबई में आयोजित किया जा रहा है और हो सकता है कि भारत में लोकसभा इलेक्शन होने के कारण इस बार आईपीएल का सत्रहवां संस्करण जल्द हि शुरू होते देखने को मिले

IPL 2024 released players List

1) Gujarat Titans

गुजरात टीम ने बड़े प्लेयर्स को अपने squad से बहार किया है उनमे अल्ज़ारी जोसेफ ,यशदयाल पप्रदीप सांगवान, के एस भरत, ओडेन स्मिथ, दसुन शनाका, उर्विल पटेल, शिवम् मावी, हार्दिक पांड्या (मुंबई में ट्रेड ) का नाम शामिल है.

2) Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्क्वाड से जो रूट, जेसन होल्डर, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन आश्विन, के सी करिअप्पा, अब्दुल बसिथ और आकाश वशिष्ठ जैसे खिलाडियों को रिलीज़ कर दिया है.

3) Delhi Capitals

टीम डेल्ही कैपिटल्स ने अपने स्क्वाड से जिन बढे प्लेयर्स को रिलीज़ किया है उनमे सरफ़राज़ खान, चेतन सकारिया, मनीष पांडे, मुस्ताफिज़ुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, प्रियम गर्ग, रोवमेन पॉवेल, फील साल्ट और रिली रूसो का नाम शामिल है.

4) Kolkata Knight Riders

फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने स्क्वाड से shardul thakur , lockie फ़र्गुसन ,उमेश यादव, डेविड विसे, मंदीप सिंह, टीम सऊदी, शाकिब अल हसन, लिटन दास, नारायण जगदीशन, कुलवंत खेजरोलिया, जानसेन चार्ल्स और आर्या देसाई जैसे खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड से बहार कर दिया है.

5) Lucknow super giants

टीम लखनऊ सुपर जायंट ने भी अपने स्क्वाड से कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है उनमें जयदेव उनादकट , डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, करुण नायर, स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, अर्पित गुलेरिया का नाम शामिल है.

6) Chennai super kings

टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन बढे प्लेयर्स को अपने स्क्वाड से बाहर किया है उनमे है अम्बाती रायडू, सुभ्रंसू सेनापति ,भगत वर्मा, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, आकाश सिंह, कईल जेमिन्सन जैसे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है.

7) Royal challengers Banglore

फ्रेंचाइजी आरसीबी ने जिन बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है उनमें डेविड विल्ले, सिद्धार्थ कौल, वानिंदु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, व्यान पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, केदार जाधव, फिन एलेन और हर्शल पटेल जैसे खिलाडियों का नाम शामिल है.

8) Mumbai Indians

टीम मुंबई इंडियंस ने भी इस बार अपने स्क्वाड से काफी बड़े-बड़े खिलाडियों को बाहर किया है उनमें जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डी जनसेन, जे रिचर्डसन, रिले मेरिदिथ, क्रिश जॉर्डन, संदीप वारियर, अर्शद खान, रमनदीप सिंह, हृथिक शोकीन और राघव गोयल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

9) PBKS

फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वाड से भानुका राजपक्षे, मोहित राठी, बल्तेज़ धंधा, राज अंगद बावा, शाहरुख़ खान को रिलीज़ कर दिया है

10) Sunrises Hyderabad

हेरी ब्रूक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विव्रांत शर्मा, अकिल हुसैन और आदिल राशिद को टीम सनराइज हैदराबाद ने रिलीज़ कर दिया है.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment