जी हाँ हार्दिक के कप्तान बनने के बाद बड़ी खबर सामने आई है मुंबई इंडियंस अब 2 खेमो में बट गयी है दरअसल मुंबई ने हार्दिक को कप्तान बनाया मुंबई के 4 खिलाडियों की एक बैठक हुयी उस बैठक में बड़ा प्लान बनाया गया जिस प्लान से मुंबई में घमासान मचने वाला है इन चारो खिलाडी की इस सीक्रेट प्लान से सचिन भी परेशान हो गए है
साल 2024 के सीजन में मुंबई को बड़ा नुकसान होने वाला है लेकिन हार्दिक को कप्तान बनाने के साथ ही फैन्स को रैना की याद आ गयी फैन्स का कहना है की जिस तरह से चेन्नई ने रैना को अचानक निकाल दिया था ठीक उसी तरह से मुंबई ने भी रोहित शर्मा जैसे कप्तान को निकालकर उनकी बदनामी की है
फैन्स का कहना है की आईपीएल टीम को केवल पैसो से मतलब है उन्हें किसी भी खिलाडी की इमोशन और उनके इज्जत बेजजती से कोई फर्क नहीं पड़ता है

हार्दिक को कप्तान बनाने के 3 बड़े नुकसान कौनसे है
1. हार्दिक को कप्तान बनाना मुंबई के लिए बड़े जोखिम वाला फैसला है क्योकि जिस खिलाडी पर मुंबई ने दाव खेला है वो खिलाडी पूरी तरह से फिट भी नहीं है येसे में हार्दिक की चोट मुंबई के ऊपर भरी पड़ सकती है और मुंबई को हार्दिक जैसा खिलाडी को कप्तान बनाना भारी पड़ सकता है
2. हार्दिक को कप्तान बनाने के बाद मुंबई के अन्दर फुट पड़ने वाली है इस फैसले के बाद साफ़ तौर पर संकेत मिल रहे है की कई खिलाडी नाराज है येसे में हार्दिक को कप्तान बनाने के बाद मुंबई को इसका भी कोई तोड़ निकालना पड़ेगा, अगर टीम में फुट पड़ गयी तो इस बार मुंबई का बुरा हाल होने वाला है
3. दरअसल किसी भी टीम की ताकत उसके खिलाडियों के साथ साथ उसके फैन्स भी होते है मुंबई के फैन्स उन खिलाडी को कप्तान के तौर पर पसंद करते है जिसका मुंबई से टच होता है रोहित मुंबई के लोकल खिलाडी थे तो जाहिर तौर पर मुंबई को हार्दिक पर दाव खेलने के बाद ये 3 बड़े नुकसान उठाने पड़ेगे
खबर है की मुंबई के इस फैसले के बाद रोहित , सूर्या ,बुमराह और इशान किसन बगावत करने वाले है अगर इन तीनो ने बगावत कर दी और मुंबई का साथ छोड़ दिया तो मुंबई की टीम टूट जाएगी
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |