IPL 2024: हार्दिक की Playing 11 आई सामने, क्या बिना रोहित तैयार MI !

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल सीजन 17 के लिए हार्दिक की प्लेयिंग 11 आई रोहित के बिना भी तैयार है MI जी हां जब से आईपीएल सीजन 17 के लिए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बनाया है तब से लगातार इस टॉपिक पर चर्चाएं हो रही है कि क्या ये फैसला सही है या नही ?

वैसे ये फैसला तो फ्रेंचाइजी का है टीम मैनेजमेंट का है की हार्दिक हि उनके कप्तान हैं लेकिन अब चर्चाएं ये हो रही की अगर हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा को हि टीम से बाहर कर देते हैं तो ऐसे में मुंबई इंडियंस की प्लेयिंग 11 कैसी होगी ? क्या मुंबई इंडियंस वाकई में वैसी टीम रहेगी जैसा उन्हें रोहित शर्मा कि कप्तानी में देखा जाता था ! या फिर इस बार हार्दिक पांड्या का ईगो पूरी तरह से MI का बेडागर कर सकता है ! सबसे पहले नज़र डालिए आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस के स्क्वाड पर..

MI Squad for IPL 2024

बल्लेबाज़ : रोहित शर्मा, ईशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, टीम डेविड, विष्णु विनोद, नेहाल वढेरा

आल राउंडर : हार्दिक पांड्या (c), तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, श्रेयश गोपाल, अंशुल कम्बोज, शम्स मुलानी, रोमेरियो शेफ़र्ड, मोहम्मद नबी

गेंदबाज़ : कुमार कार्तिकेय, नमन धीर, पियूष चावला, शिव्लिक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, आकाश माधवल, जेसन बेहरनडोर्फ़, दिलशान मदुसंका, गेराल्ड कोएत्जी, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा

पिछले 10 आईपीएल सीजन से रोहित शर्मा MI के लिए खेल रहे हैं और वे हमेशा से हि मुंबई इंडियंस कि प्लेयिंग 11 का हिस्सा रहे हैं रोहित अपने आप में इतने बड़े खिलाड़ी हैं कि उन्हें कोई रिप्लेस नही कर सकता और ना हि उनका कोई रिप्लेसमेंट है लेकिन फिर भी रोहित के रहते आईपीएल का बेस्ट पॉसिबल प्लेयिंग 11 क्या हो सकता है ?

Best Possible Playing 11 of MI

  1. रोहित शर्मा
  2. ईशान किशन (wk)
  3. तिलक वर्मा
  4. सूर्यकुमार यादव
  5. हार्दिक पांड्या (c)
  6. डेवाल्ड ब्रेविश
  7. टीम डेविड
  8. मोहम्मद नबी
  9. जसप्रीत बुमराह,
  10. पियूष चावला
  11. जेसन बेहरनडोर्फ़

आईपीएल में रोहित शर्मा के साथ कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी है और इन नेगेटिव पॉइंट्स में सबसे इम्पोर्टेंट ये है कि रोहित शर्मा के साथ कुछ रिफ्लेक्सेस है उम्र के साथ थोड़े से धीमे हो चुके हैं वो अब उतने अच्छे फील्डर नही रहे जैसा उन्हें पहले देखा जाता था दूसरी बात आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में रोहित शर्मा के फॉर्म इस्सू भी रहे हैं ऐसे में रोहित एक कप्तान के रूप में टीम में फिट बैठते हैं लेकिन उन्हें बतौर कप्तान ना देखा जाए तो हो सकता है की उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खिलाया जा सकता है.

MI Possible Playing 11 Without Rohit

  1. ईशान किशन (wk)
  2. सूर्यकुमार यादव
  3. तिलक वर्मा
  4. हार्दिक पांड्या (c)
  5. डेवाल्ड ब्रेविस
  6. टीम डेविड
  7. मोहम्मद नबी
  8. नेहाल वढेरा
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. पियूष चावला
  11. जेसन बेहरनडोर्फ़

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment