ICC ODI CRICKET WORLD CUP 2023 अपने अंतिम स्टेज पर है और हाल हि में BCCI द्वारा आईपीएल 2024 को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट कि गयी है जो कि आईपीएल सीजन 17 कि नीलामी से रिलेटेड है
IPL 2024 Auction Date, Venue, Live Telecast, Purse & Teams
रिसेंटली BCCI ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन को लेकर एक अनाउंसमेंट कि है जिसके अनुसार इस बार आईपीएल सीजन 17 कि नीलामी इंडिया में नही बल्कि दुबई में आयोजित कि जाएगी और यह ऑक्शन 18/19 दिसम्बर को आयोजित किया जायेगा.
IPL 2024 Player
आईपीएल 2024 में हमें मिनी ऑक्शन देखने को मिलेगा और आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन देखने को मिलेगा और इसे लेकर BCCI ने कन्फर्म कर दिया है इसके साथ ही BCCI ने एक नया नियम लागु कर दिया है इस नियम के तहत हर एक टीम को minimum 7 players को रिलीज़ करना होगा जहा पर 2 विदेशी प्लेयर और 5 भारतीय खिलाडी एक टीम रिलीज़ करना होगा
पिछले साल मिनी ऑक्शन रात 10 बजे तक लगभग चला था इस वजह से BCCI ने इस बार फैसले लिए की इस बार मिनी ऑक्शन में लगभग 250-350 खिलाडी को ही दर्ज किया जायेगा पिछले साल के मुकाबले 100 से 150 खिलाडी कम किये जायेंगे
IPL 2024 Purse
BCCI ने अपने आईपीएल इतिहास में पर्स बैलेंस को 3 डिजिट में रखा है यानी की 100 करोड़ कर दिया है टीमों को 100 करोड़ में अब 25 मेम्बर का स्क्वाड बिल्ड करना होगा पिछले साल के मुकाबले हर एक टीम का पर्श वैल्यू 5 करोड़ बड चूका है
IPL 2024 live telecast
इस साल की तरह अगले साल भी star sports और jio cinema पर आईपीएल 2024 का live प्रसारण किया जायेगा
TV – Star Sports Network
Mobile – Jio Cinema app
IPL 2024 Venue
आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन के लिए लोकसभा इलेक्शन के चलते इस बार ऑक्शन दुबई में रखा गया है.
IPL 2024 date & time
आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन की date 18/19 दिसम्बर निर्धारित की जा चुकी है हलाकि नीलामी शुरू होने का टाइम अभी पूरी तरह से कन्फर्म नही है कयास लगाये जा रहे हैं कि छोटी नीलामी दोपहर से शुरू कि जाएगी.
IPL 2024 Teams
- Mumbai Indians
- Chennai Super Kings
- Kolkata Knight Riders
- Sunrisers Hyderabad
- Rajasthan Royals Royal
- Challengers Bangalore
- Delhi Capitals
- Punjab Kings
- Lucknow Super Giants
- Gujarat Titans
अन्य पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |