आईपीएल 2024 के लिए फिर लगेगी खिलाडियों पर बोली, नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ आईपीएल 2024 ऑक्शन के रिगार्डिंग सभी जानकारी शेयर करेंगे और बताएँगे IPL 2024 से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स
दोस्तों BCCI ने अभी यह अनाउंसमेंट कि यह कि आईपीएल 2024 कि नीलामी से पहले सभी टीमों को 15 नवम्बर से पहले अपने रिलीज़ और रिटेन प्लेयर्स कि लिस्ट जारी करना पड़ेगा. यदि बात करें आईपीएल 2024 ऑक्शन कि तो आपको बता दें कि इस बार मेंस आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले आपको विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन देखने को मिलेगा.
BCCI ने हाल हि में एक न्यू अनाउंसमेंट किया है कि आईपीएल 2024 ऑक्शन इस बार दुबई में होने वाला है जो कि 18-19 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा और एक मिनी ऑक्शन होने वाला है जिसमें 400 – 450 खिलाड़ीयों पर बोली लगेगी, हालाँकि वीमेन आईपीएल को लेकर BCCI कि ओर से अभी तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट सामने नही आई है.
IPL 2024 Auction Date Hindi
ख़बरें आ रही थी कि इस बार मेंस आईपीएल ऑक्शन से पहले वीमेन आईपीएल ऑक्शन होगा लेकिन इससे जुड़ी कोई खास अपडेट अभी तक सामने नही आई है लेकिन BCCI ने ऐलान कर दिया है कि 18-19 दिसम्बर को मेंस आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई में होने वाला है और यह ऑक्शन मिनी ऑक्शन के रूप में होगा.
आईपीएल सीजन 16 में सभी टीमों का पर्स बैलेंस लगभग 95 करोड़ रूपये था लेकिन BCCI ने इस पर्स बैलेंस में 5 करोड़ कि बड़ोतरी कर टीमों का पर्स बैलेंस 100 करोड़ कर दिया है मतलब इस बार आईपीएल 2024 ऑक्शन में सभी टीमों का पर्स बैलेंस लगभग 100 करोड़ रूपये होने वाला है.
बता दें कि आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद जनवरी \ फरवरी में विमेंस प्रीमियर लीग शुरू हो जाएगी ताकि WPL और IPL दोंनों हि लीग में हमें एक एडिक्वेंट गैप देखने को मिल सके और इसके बाद फायनली अप्रैल के महीने में हम सभी को आईपीएल शुरू होते हुए देखने को मिलेगा, हो सकता है कि लोकसभा इलेक्शन होने के कारण इस बार मेंस आईपीएल सीजन 17 हमें और भी जल्दी शुरू होते दिखे जो कि मार्च के लास्ट वीक में भी शुरू हो सकता है.
IPL 2024 ऑक्शन लाइव कैसे देखें ?
इस बार आईपीएल 2024 कि नीलामी दोपहर लगभग 2.30 बजे से शुरू होने कि सम्भावना है और आईपीएल 2024 ऑक्शन फ्री में लाइव देखने के लिए आप जिओ सिनेमा एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आप आईपीएल सीजन 17 ऑक्शन का आनंद टेलीविज़न के माध्यम से उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, यदि आप यह ऑक्शन DTH टीवी में देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स पर भी इसका लाइव प्रसारण शो किया जायेगा.
Purse Balance of Each Team
बता दें कि सभी टीमें 15 नवम्बर तक अपने रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स कि लिस्ट ज़ारी करेंगी लेकिन हम आपके साथ सभी टीमों का करंट पर्स बैलेंस शेयर कर थे हैं.
टीम पर्स बैलेंस
चेन्नई सुपर किंग्स 1.55 cr
आरसीबी 1.75 cr
लखनऊ सुपर जायंट 3.55 cr
गुजरात टाइटन 4.45 cr
कोलकाता नाईट राइडर्स 1.65 cr
डेल्ही कैपिटल्स 4.45 cr
मुबई इंडियन 50 lakh
राजस्थान रॉयल 3.35 cr
सनराइज हैदराबाद 6.55 cr
पंजाब किंग्स 12.20 cr
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |