नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों आईपीएल 2024 कि ओपनिंग 22 मार्च 2024 को हो सकती है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को कंडक्ट कराया जा सकता है. लगभग सभी आईपीएल टीमों ने अपनी-अपनी जर्सियां लांच कर दी है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी टीमों कि जर्सियों कि एक झलक देख सकते हैं..
IPL 2024 की सभी टीमों की Duel Jersey हुयी लांच
मुंबई इंडियंस : टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल में 2 जर्सियों में दिखने वाली है जी हां मुंबई इंडियंस अपनी पुरानी जर्सी में तो दिखाई देगी हि जिसका प्रयोग इस टीम ने पिछले सीजन किया था लेकिन इस बार MI टीम अन्य ब्लू जर्सी का प्रयोग करते हुए नज़र आ सकती है और यह जर्सी MI ने साउथ अफ्रीकन टी-20 लीग के लिए भी अनाउंसमेंट कि है अर्थात् टीम MI आईपीएल 2024 में दो अलग-अलग जर्सियों में खेलते हुए नज़र आ सकती है.
रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर : हर साल RCB हमें दो अलग-अलग कलर कि जर्सियों में खेलते हुए नज़र आती है. मुख्य जर्सी में RCB के प्लेयर्स ब्लैक और रेड कलर कॉम्बिनेशन कि जर्सियों में खेलते हुए दिखाई देते हैं लेकिन इसके साथ हि यह टीम ग्रीन एंड ब्लैक जर्सी का प्रयोग भी करती है जो कि इनवायरमेंट को सपोर्ट करती है.
इसे भी पड़े : IPL 2024 के 4 खतरनाक खिलाड़ी जो तीसरी बार बनायेंगे KKR को आईपीएल चैंपियन
डेल्ही कैपिटल्स : टीम डेल्ही कैपिटल्स के प्लेयर्स रेड और डार्क ब्लू कलर कि जर्सियों में नज़र आते है लेकिन यह टीम रेनबो थीम वाली एक अन्य जर्सी का प्रयोग भी करती है जिसे भारत कि विविधता का जश्न मनाने के लिए प्रयोग किया जाता है. 2020 में पहली बार टीम डेल्ही कैपिटल्स ने RCB के ख़िलाफ़ इस जर्सी का प्रयोग किया था.
लखनऊ सुपर जायंट : टीम लखनऊ सुपर जायंट भी मैदान में दो अलग-अलग जर्सियों में नज़र आयेंगी. डार्क ब्लू कलर कि एक जर्सी जो कि इस टीम कि मुख्य जर्सी है और साथ हि यह टीम प्रीवियस सीजन मैरून कलर कि जर्सी में खेलते हुए नज़र आई थी जो कि कोलकाता शहर और फुटबॉल के दिग्गज “मोहन बागान” को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रयोग में लायी गयी थी और आईपीएल 2024 में भी यह टीम डबल जर्सियों में खेलते हुए नज़र आयेंगी.
इसे भी पड़े : IPL 2024 के ये 5 धुरंधर जो इस बार RCB टीम को दिलाएंगे ट्रॉफी जानिए कौनसे प्लेयर है
गुजरात टाइटंस: टीम गुजरात टाइटन शुरू से हि अपनी मुख्य जर्सी में खलते हुए नज़र आई है लेकिन इस बार IPL-17 में यह टीम एक अन्य जर्सी में भी खेलते हुए दिखाई देगी और वह जर्सी जैसे हि रिविल होगी उसका अपडेट आपको इसी साईट पर मिल जायेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स : चेन्नई टीम हमेशा से हि येलो कलर कि जर्सी में खेलते हुए नज़र आई है और आईपीएल 2024 में भी यह टीम येलो कलर कि जर्सी में हि दिखाई देगी.
इस लिस्ट में जो अन्य टीमें आती हैं जैसे कि केकेआर, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक अपनी डूएल जर्सी को लांच नही किया है जैसे हि यह सभी टीमें डूएल जर्सी को लांच करती हैं उसकी अपडेट आपको इसी साईट पर मिल जाएगी.
इसे भी पड़े:
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |