IPL 2024 के लिए सभी खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में ट्रेड हो रहे है और सभी टीमें अपने अपने टीम से बढे बढे खिलाडियों को बहार कर रही है IPL 2024 के मिनी ऑक्शन से पहले हम इस आर्टिकल में जानेंगे सभी टीमो के कन्फर्म रिलीज़ प्लेयर मतलब बहार निकाले गए प्लेयर के बारे में |
IPL 2024 की सभी टीमो से बहार किये हुए खलाड़ी
Released Players of RCB Team
IPL के मिनी ऑक्शन से पहले RCB ने अपनी टीम से बढे बढे प्लेयर को बहार निकला है जिनमे हर्शल पटेल जिन्हें 10 करोड़ 75 लाख रुपयों में ख़रीदा गया था लेकिन इनकी ख़राब performance की वजह से इन्हें बहार किया जा रहा है इसके बाद वनिंदु हस्रंगा जोकि स्पिनर है इन्हें भी 10 करोड़ 75 लाख रुपयों में ख़रीदा गया था लेकिन इंजुरी और ख़राब परफॉरमेंस की वजह से इन्हें भी बहार कर दिया गया है |इसके बाद शाहबाज़ अहमद को भी रिलीज़ किया गया है और ये SRH कि टीम में ट्रेड हो चुके है |
Released Players of CSK Team
इस टीम ने पहले ही बेन स्टोक्स को बहार करा था क्यूंकि बेन स्तोकेस ने IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है इन्हें 16 करोड़ 25 लाख रुपयों में ख़रीदा गया था लेकिन ख़राब performance था इनका | इसके बाद ड्वेन प्रिटोरियास और काइल जेमिसन, सिसंडा मगाला, अम्बाती रायडू को भी बहार कर दिया गया है | अम्बाती रायडू ने IPL से संन्यास ले लिया है |
Released Players of KKR Team
इस टीम ने अपने टीम से टीम सौथी जोकि अनुभवी बॉलर है इन्हें 1.5 करोड़ में ख़रीदा गया था ये अब बहार हो चुके है | इसके बाद लोकी फोर्गुसन जिन्हें 10 करोड़ में KKR की टीम में लाया गया था इन्हें भी बहार कर दिया गया है इसके बाद शार्दुल ठाकुर को भी बहार किया गया है |
Released Players of SRH Team
इस टीम ने हैरी ब्रुक को इस बार बहार किया है जोकि एक महंगे खिलाड़ी है इसके बाद मयंक डागर जिनका ट्रेड हो चूका है RCB कि टीम में और इस टीम में शाहबाज़ अहमद RCB से आये है |
Released Players of PBKS Team
IPL के महंगे खिलाड़ी सैम करण को इस बार इस टीम से बहार कर दिया गया है जिन्हें 18 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा गया था |
Released Players of RR Team
बात करे RR कि टीम की तो इस टीम से जो रूट बहार हो चुके है क्यूंकि इन्होने IPL 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है इसके बाद देवदत्त पतिकल का ट्रेड LSG में हो चूका है |
Released Players of MI Team
इस टीम से जोफ्रा आर्चर को बहार किया गया है |
Released Players of LSG Team
इस टीम से दो खिलाड़ी बहार हुए है जहा पहला नाम आवेश खान का है जो RR में ट्रेड हो चुके है दूसरा नाम रोमारियो सेफर्ड का है जो MI में ट्रेड हो चुके है |
Released Players of GT Team
इस टीम ने अपने कप्तान का ही ट्रेड कर दिया है जो कि हार्दिक पंड्या है और ये अब MI की टीम से खेलेंगे |
Released Players of DC Team
इस टीम ने मनीष पाण्डेय और सरफ़राज़ खान को बहार किया है |
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |