दोस्तों आईपीएल 2024 का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है जहां पर मुंबई इंडियंस के फैन्स को कुछ ज्यादा हि उत्साह आईपीएल को लेकर क्योंकि आईपीएल सीजन 17 के लिए इस टीम में काफी सारे बदलाव किये गए हैं..
IPL 2024 : MI कि तरफ से आई 5 बड़ी ख़बरें, रोहित का आईपीएल को लेकर बड़ा बयान
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस अपने कप्तानों में काफी ज्यादा बदलाव कर रही है, भारत में जो आईपीएल होता है उसमें पहले रोहित शर्मा MI के कप्तान थे लेकिन उन्हें हटाकर MI ने हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान बना लिया तो वहीं अब टीम MI कैपटाउन जो कि साउथ अफ्रीका T-20 लीग कि फ्रेंचाइजी है उसमें भी कप्तान को बदल दिया गया है और अब किरोन पोलार्ड को MI कैपटाउन का नया कप्तान बना दिया गया है.
इससे पहले किरोन पोलार्ड फ्रेंचाइजी MI Emirates के कप्तान हुआ करते थे जो ILT-20 लीग में खेलते हैं और अब उनके नए कप्तान घोषित किये जा चुके हैं निकोलस पूरण आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस कि एक और फ्रेंचाइजी MLC में जो खेलते हैं MI न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरण है एवम् अब MI Emirates के कप्तान भी निकोलस पूरण बन चुके हैं.
दोस्तों MI कि तरफ से दूसरी सबसे बड़ी खबर आ रही है किरोन पोलार्ड को लेकर हाल हि में उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाये जाने के बाद अपने instagram पर एक स्टोरी पोस्ट कि थी और उसमें उन्होंने लिखा था “Once the rain is over an umbrella becomes a burden to everyone. That’s how loyalty ends when benifits stop”. अर्थात् जब बरसात ख़त्म हो जाती है तब हमें छाता भी बोझ जैसा लगता है और वफ़ादारी तब तक हि रहती है जब तक अगले व्यक्ति को फायदा मिलते रहता है.
काफी सारे फैन्स किरोन पोलार्ड के इस पोस्ट को जो कि वफ़ादारी को लेकर है इसे हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस से कनेक्ट कर रहे हैं क्योंकि रोहित शर्मा वही कैप्टेन है जो कि मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बना चुके हैं.
इन्हें भी पढ़े –
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |