दोस्तों युवराज सिह का नाम सुनते हि अच्छे अच्छे गेंदबाजो के पसीने छुट जाते है युवराज सिह ने जो किया वो सायद हि कोई और आल राउंडर कर पाए 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताफ जितने वाले युवराज ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में 6 छके लगा कर क्रिकेट जगत पर सनसनी मचा दी थी |
भारतीय टीम को मिला एक नया युवराज
टीम इंडिया के लिए वैसे हि प्रदर्शन कर गया एक खिलाडी जैसे कुछ समय पहले युवराज ने कर के दिखया था अंडर 19 वर्ल्ड कप में उनके नाम का डंका बज रहा है आखिर कौन है यह खिलाड़ी जो 18 साल कि उम्र पर एक महान खिलाड़ी कि जगह ले रहा है और आखिर उसे दूसरा युवराज कहा जाता है |
युवराज सिह ने अपने दौर पर बड़े से बड़े गेंदबाज के दिलो पर अपने नाम से खौफ पैदा किया था जिस तरह कि उनकी फिटनेस को देखा जाये तो वहा उसे भी लोगो का दिल जित लेते है अपनी फिटनेस से खेल पर फुर्ती का प्रदर्शन करते है उनके द्वारा लगाये गए 6 गेंद पर 6 छके सायद हि इंग्लेंड के महान गेंदबाग स्टुअर्ट ब्रॉड भूल पायेगे |
2007 टी 20 वल्ड कप पर हुई छोटी सी लड़ाई पर युवराज ने यह गुस्सा इंग्लेंड के महान तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकला और उस हि ओवर पर 6 गेंद पर 6 छके लगा कर युवराज ने बताया कि में भी युवराज हु |
युवराज ने महज 12 गेंद पर 50 रन बना कर बता दिया जिसे आज तक कोए भूल नही पाया है और अभी तक उस रिकॉर्ड को कोई भी नही तोड़ पाया है फिर बारी आती है 2011 वर्ल्ड कप कि तो भारत 28 सालों से वन डे वर्ल्ड कप नही जीत पाया था पर युवराज मन बना चुके थे और युवराज ने वही कर के भी देखा दिया था उसी तरह उनका आल राउंडर प्रदर्शन भी देखे | उन्होंने इंडिया को चैंपियन बना दिया था |
इस प्लेयर ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुचाया

इन्ही की तरह खेलने वाले 19 वर्ष से कम आयु के भारतीय प्लेयर इन्डिया टीम को सेमी फाइनल में ले जाने वाले राज लिम्बानी है इनकी सालो कि मेहनत का असर वर्ल्ड कप में दिख रहा है |
पहले सुपर सिक्स के मुकाबले में न्यूजीलैंड के 3 विकेट चटका कर इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को सेमी फाइनल में पहुँचाया है इसके बाद अफ्रीका के सामने इस गेंदबाज़ ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और 3 विकेट लिए जिसके कारण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में केवल २४४ रन ही बना पाई और जब भारतीय टीम की बैटिंग हुई तो 8 विकेट के बाद राज लिम्बानी बैटिंग करने आये |
भारत को उस समय केवल 13 बॉल पर 16 रन की जरुरत थी लेकिन सभी ने हार मानली थी क्यूंकि शुरू के 8 प्लेयर का पतन हो चूका था तो राज लिम्बानी ने उस समय एक सिक्स लगाया जिससे पूरी भारतीय टीम के जितने की उम्मीद जागी और उसके बाद जब अंत में 1 बॉल में 2 रनों की जरुरत थी तो उन्होंने युवराज सिंह के अंदाज में लास्ट गेंद पर चौका लगाकर भारतीय टीम को विजयी बनाया |
राज लिम्बानी बचपन में अंग्रेजी माध्यम में स्कूल पढने के लिए अपने घर से 42 km दूर का सफ़र तय किया करते थे लेकिन उन्होंने क्रिकेट के लिए 12 साल की उम्र में हि वड़ोदरा में रहने का निश्चय किया और वड़ोदरा में इनके घर से क्रिकेट क्लब की दुरी 12 km थी इस तरह यह संघ्र्ष किये और इनकी मेहनत अंडर 19 वर्ल्ड कप में साफ़ नज़र आई |
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |