न्यू-ज़ीलैण्ड को 214 रनों से हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप का पहला Super-6 मुकाबला जीता भारत. टीम इंडिया ने Under-19 वर्ल्ड कप के सुपर-6 राउंड के अपने पहले मैच में हि जीत हासिल कर ली है, भारतीय टीम ने न्यू-ज़ीलैण्ड को 214 रनों के बड़े अंतर से हराया है.
टीम इंडिया सुपर-6 राउंड का पहला मुकाबला ब्लूम फोंटेन में न्यू-ज़ीलैण्ड के खिलाफ़ खेल रही थी जिसमें कीवी टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाये जवाब में न्यू-ज़ीलैण्ड टीम 28.1 ओवर में 81 रन हि आल आउट हो गयी. टीम इंडिया कि ओर से आल राउंडर खिलाड़ी मुशीर खान ने 131 रनों कि शानदार शतकीय पारी खेली वहीं गेंदबाज़ी में सौम्य पांडे ने 4 विकेट निकाले.
मुशीर खान ने लगाया शतक
भारत का अगला मुकाबला 2 फरवरी को नेपाल टीम से है. मैच का एकलौता शतक मुशीर खान ने लगाया, मुशीर 48th ओवर में आउट हो गए उन्होंने अपनी पारी में 126 गेंदे खेलकर 131 रन बनाये. अब तक मुशीर इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 1 अर्द्धशतक लगा चुके हैं. मुशीर ने ग्रुप मैच में अमेरिका के खिलाफ 76 रनों कि पारी खेली थी तो वहीं आयरलैंड के खिलाफ शतक भी लगाया.

मुशीर खान अब शिखर धवन के रिकार्ड के करीब हैं धवन ने 2004 under-19 वर्ल्ड कप में 3 शतक लगाये थे जो कि सबसे ज्यादा है. बता दें कि न्यू-ज़ीलैण्ड टीम कि ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नही खेल सका, ओपनिंग करने उतरे टॉम जोंस पहली हि बाल पर आउट हो गए तो वहीं जेम्स नेल्सन भी 10 रन हि बना सके.
सुपर-6 के ग्रुप-1 में भारत 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है. टीम इंडिया ने अपनी साथी क्वालीफाइंग टीमों के खिलाफ ग्रुप स्टेज में हासिल किये पॉइंट्स, जीत और नेट रनरेट के साथ सुपर-6 में प्रवेश किया. भारत ने बांग्लादेश और आयरलैंड टीम को ग्रुप स्टेज में हराया था और अब न्यू-ज़ीलैण्ड को भी टीम इंडिया ने Super-6 के अपने पहले मैच में हरा दिया है |
इसे भी पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |