भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में रोहित-विराट के साथ इस नए खिलाड़ी के नाम ने सबको चौंकाया

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आप से एक सवाल पूछा जाए की मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए खेल रहे 3 सबसे रईस क्रिकेटर कौन हैं ? उनकी नेट वर्थ कितनी है, उनके पास कितनी कारें हैं उनके पास कितने आलिशान घर हैं तो आप क्या कहेंगे, आपको इसकी एक्साक्ट जानकारी नही होगी, तो जानिए वर्तमान में टीम इंडिया के लिए खेल रहे 3 सबसे रईस क्रिकेटर कौन हैं और वे कितनी संपती का मालिकाना हक रखते हैं..

1. विराट कोहली : विराट कोहली क्रिकेट खेलने के मामले में भीं किंग है और कमाई के मामले में भी किंग हैं. कमाई के मामले में विराट के आस-पास मौजूदा कोई भी क्रिकेटर नही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली की नेटवर्थ लगभग 1053 करोड़ रूपये से भी ज्यादा है. BCCA के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में विराट A+ ग्रेड में शामिल है जिसके लिए उन्हें सालाना 7 करोड़ की सैलरी मिलती है. कमर्शियल एड से भी विराट कोहली करोड़ों रूपये की कमाई करते हैं. आईपीएल में RCB के लिए खेलने के विराट 15 करोड़ चार्ज करते हैं विराट की सालाना इनकम लगभग 145 करोड़ रूपये है.

भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में रोहित-विराट के साथ इस नए खिलाड़ी के नाम ने सबको चौंकाया

मुंबई के वर्ली में सी-फेसिंग अपार्टमेंट की कीमत करीब 34 करोड़ रूपये है और 7700 SQ. FT में फैला ये अपार्टमेंट काफी आलिशान है इसके अलावा उनके पास गुरुग्राम के DLF PHASE 1 में भी महंगा बंगला है जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रूपये है वहीं मुंबई के अलीबाग में 8 एकड़ में फैला आलिशान विला भी है जिसकी कीमत 20 करोड़ बताई जाती है. कोहली को भी महँगी कारों से खास प्यार है उनके गैराज में कई लक्ज़री कार्स मौजूद हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

2. रोहित शर्मा : रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा लगभग 214 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं. रोहित शर्मा क BCCI की ओर से सालाना 7 करोड़ रूपये मिलते हैं. रोहित कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं. रोहित शर्मा के पास मुंबई में शानदार अपार्टमेंट भी है जिसकी कीमत लगभग 47 करोड़ रूपये बताई जाती है. रोहित के पास Lamborghini URUS, Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी तमाम लक्ज़री कारें हैं और रोहित आईपीएल से भी मोटी कमाई करते हैं और इसके साथ-हि-साथ रोहित ने कई कंपनियों में इन्वेस्ट भी कर रखा है.

भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में रोहित-विराट के साथ इस नए खिलाड़ी के नाम ने सबको चौंकाया

3. रविन्द्र जड़ेजा : रविन्द्र जड़ेजा मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. जड़ेजा की क्रिकेट जर्नी काफी इमोशनल रही है काफी कठोर संघर्ष के बाद जड़ेजा इस मुकाम तक पहुंचे हैं. इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार रविन्द्र जड़ेजा की नेटवर्थ लगभग 120 करोड़ रूपये हैं. जड़ेजा कई ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं इसके जरिये भी उनकी मोटी कमाई होती है. इसके अलावा आईपीएल के जरिये भी जड़ेजा करोड़ो कमाते हैं. जड़ेजा के पास कई सारी करों का कलेक्शन भी है जिसमें Audi Q7, Audi A4, BMW X1 Xdrive और एक Rolsroyas भी शामिल हैं.

भारत के 3 सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में रोहित-विराट के साथ इस नए खिलाड़ी के नाम ने सबको चौंकाया

इसे भी पड़े

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment