Impact Rules के खिलाफ रोहित शर्मा ने BCCI पर उठाये सवाल जानिए क्या है Impact players का नियम

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

भारतीय क्रिकेट टीम क्यों है खतरे में क्या आईपीएल इसकी बड़ी वजह है कप्तान ने BCCI पर उठाये सवाल तो भारतीय क्रिकेट में मचा है हाहा कार इस समय हर तरफ एक इन्टरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिससे हर तरफ इस इन्टरव्यू की चर्चा की जा रही है क्योकि ये इन्टरव्यू किसी और का नही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का है और ये इन्टरव्यू रोहित शर्मा ने बीच आईपीएल में दिया है इस इन्टरव्यू में वैसे तो तमाम मुदो में बात कि गई है लेकिन जो सबसे बड़ा मुद्दा है वह ये है की रोहित शर्मा ने BCCI पर सवाल खड़े कर रहे है |

वह BCCI के नियम के खिलाफ चले गए है आखिर क्या है वो नियम जो रोहित ने क्यों BCCI पर सवाल खड़े करे है ये सभी बातो को हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है

रोहित शर्मा की कप्तानी

रोहित शर्मा की जब से मुंबई इंडियस से कप्तानी गई है तब से वह लगातार चर्चा में है अब रोहित शर्मा के एक बयान ने रोहित की चर्चा फिर से बड़ा दी है क्योकि रोहित शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर रूल्स के खिलाफ चले गए है और उन्होंने इस चीज को लेकर आवाज उठाई है ये हुआ है की आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल्स ऐड हुआ था हालाकि इस नियम से टीम को खाफी मद्दत मिलती है और कई खिलाडियों को खेलने का मौका भी मिलता है

Impact Rules के खिलाफ रोहित शर्मा ने BCCI पर उठाये सवाल जानिए क्या है Impact players का नियम

क्या है Impact players का नियम

लेकिन इस नियम के तहद कोई भी टीम playing 11 के अलावा एक और खिलाड़ी खिला सकते है फैंस को भी इस नियम के काफी आकर्षित किया और गेम को मज़ेदार बनाया लेकिन अब रोहित शर्मा ने एक इन्टरव्यू में इस नियम को लेकर बात की है और कहा है की मै इंपेक्ट प्लेयर का बहुत बड़ा प्रशंसक तो नही हु लेकिन ये आल राउंडर खिलाडियों के लिए बिल्कुल सही नही है क्रिकेट 12 खिलाडियों का नही बल्कि 11 खिलाडियों से खेला जाता है

फैंस के लिए और मनोरंजक बनाने के लिए बहुत कुछ किया जारा है साथ ही रोहित शर्मा ने कुछ खिलाडियों के उदाहरण देकर आगे कहा की यदि आप इस नियम से क्रिकेट पहलू को देखे तो मुझे लड़ता है की शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे आल राउंडर को गेंदबाजी करने का मौका नही मिल रहा है जो हमारे लिए यानी टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नही है

इम्पैक्ट प्लेयर रूल्स के खिलाफ

तो देखा आप सभी ने रोहित शर्मा इस इम्पैक्ट प्लेयर रूल्स के किस तरह खिलाफ है वो भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के बारे में सोच रहे है और जो उदाहरण उन्होंने दिए है बिल्कुल सही है क्युकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल्स की वजह से ही CSK में शिवन दुबे जैसे शानदार आल राउंडर खिलाड़ी को खुद को साबित करने का मौका नही मिल रहा है वह बल्लेबाजी से सब को आकर्षित तो कर रहे है लेकिन गेंदबाजी देखने को नही मिल रही है

BCCI की मीटिंग में चर्चा

जिसे लेकर BCCI के T20 वर्ल्ड कप को लेकर किए गई मीटिंग में चर्चा भी हुई थी क्युकि शिवम दुबे को सिलेक्टर्स T20 वर्ल्ड कप के लिए देख रहे है उन पर बात कर रहे है लेकिन बात यही पर रुक जाती है की उनकी गेंदबाजी देखने को नही मिल रही है जबकि टीम को एक परफेक्ट आलराउंडर की ज़रूरत है हालाकि शिवम् दुबे शानदार बल्लेबाजी कर रहे है और अभी तक बल्लेबाजी करते टॉप 10 की लिस्ट में भी शामिल है लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर रूल्स के नियम कि वजह से वो गेंदबाजी नही कर पाते

अब तो रोहित शर्मा के इस बयान को लेकर आईपीएल में इम्पैक्ट रूल्स को लेकर क्या कुछ कहा है यही कहा है या नही ये तो अब देखने लायक होंगा BCCI इस बारे में क्या सोचता है क्या नही |

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment