आईपीएल अब कुछ ही महीनो में शुरू होने वाला है और आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसम्बर को दुबई में हो चूका है और सभी टीम ने अपने अपने प्लेयर को ट्रेड कर लिया है जहाँ पर कुछ खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में गए है कुछ तो कप्तान के पद से भी हट चुके है |
आपको बतादे की आईपीएल 2023 में एक इम्पैक्ट प्लेयर रुल आया था और इस रूल ने बहुत ज्यादा मदद की थी टीम्स के लिए इस रूल के तहत कप्तान प्लेयिंग 11 में आसानी से बदलाव कर सकता था लेकिन अब वसीम जाफ़र जो कि भारत के पूर्व क्रिकेटर है उन्हें इस रूल से बहुत ही ज्यादा परेशानी थी और उन्होंने इस रूल के ऊपर ट्विट करके बहुत कुछ कहा है |
क्या कहा वासिम जाफ़र ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ ?
उन्होंने कहा कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल हटा देना चाहिए क्योंकि इससे आलराउंडर्स ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए उत्षाहित नहीं होते है आलराउंडर्स की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी नहीं करना भारतीय क्रिकेट के लिए एक बढ़ा चिंता का विषय है |
लेकिन आपको बता दे कि ऐसे बहुत से प्लेयर है जो इस रूल के आने से बहुत ही ज्यादा खुश है और कुछ तो ये भी कह रहे है कि ये रूल ICC में भी देना चाहिए |
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल ?
आपको बतादे की आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल आया था इस नियम के तःहत टॉस के वक्त प्लेयिंग 11 केअलावा कप्तान को 5 और खिलाडियों के नाम देने होते है , जिन्हें वह मैच के दौरान उपयोग करना चाहता है | इन 5 प्लेयर्स में से किसी एक खिलाड़ी को प्लायिंह 11 में खेलने वाले खिलाड़ी से बदल दिया जाता है इस तरह से मैच में 12 खिलाड़ी खेल सकते है ऐसे में 12वे खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है |
आईपीएल २०२३ में जब ये रूल आया तो सभी टीमो को मदद मिली और लगभग सारी ही टीमो ने इस रूल्स का उपयोग किया |
इसे भी पड़े :
आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है (ipl team owners list)
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |