IPL 2024 में इस बार नहीं होगा Impact Player Rule जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल अब कुछ ही महीनो में शुरू होने वाला है और आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन 19 दिसम्बर को दुबई में हो चूका है और सभी टीम ने अपने अपने प्लेयर को ट्रेड कर लिया है जहाँ पर कुछ खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में गए है कुछ तो कप्तान के पद से भी हट चुके है |

आपको बतादे की आईपीएल 2023 में एक इम्पैक्ट प्लेयर रुल आया था और इस रूल ने बहुत ज्यादा मदद की थी टीम्स के लिए इस रूल के तहत कप्तान प्लेयिंग 11 में आसानी से बदलाव कर सकता था लेकिन अब वसीम जाफ़र जो कि भारत के पूर्व क्रिकेटर है उन्हें इस रूल से बहुत ही ज्यादा परेशानी थी और उन्होंने इस रूल के ऊपर ट्विट करके बहुत कुछ कहा है |

क्या कहा वासिम जाफ़र ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ ?

उन्होंने कहा कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का रूल हटा देना चाहिए क्योंकि इससे आलराउंडर्स ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए उत्षाहित नहीं होते है आलराउंडर्स की कमी और बल्लेबाजों का गेंदबाजी नहीं करना भारतीय क्रिकेट के लिए एक बढ़ा चिंता का विषय है |

IPL 2024 में इस बार नहीं होगा Impact Player Rule जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

लेकिन आपको बता दे कि ऐसे बहुत से प्लेयर है जो इस रूल के आने से बहुत ही ज्यादा खुश है और कुछ तो ये भी कह रहे है कि ये रूल ICC में भी देना चाहिए |

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल ?

आपको बतादे की आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल आया था इस नियम के तःहत टॉस के वक्त प्लेयिंग 11 केअलावा कप्तान को 5 और खिलाडियों के नाम देने होते है , जिन्हें वह मैच के दौरान उपयोग करना चाहता है | इन 5 प्लेयर्स में से किसी एक खिलाड़ी को प्लायिंह 11 में खेलने वाले खिलाड़ी से बदल दिया जाता है इस तरह से मैच में 12 खिलाड़ी खेल सकते है ऐसे में 12वे खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है |

आईपीएल २०२३ में जब ये रूल आया तो सभी टीमो को मदद मिली और लगभग सारी ही टीमो ने इस रूल्स का उपयोग किया |

इसे भी पड़े :

आईपीएल 2024 शेड्यूल: टाइम टेबल, प्लेयर लिस्ट, टीमें, स्टेडियम, स्क्वाड, पॉइंट टेबल, रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिक कौन है (ipl team owners list)

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment