बाबर आज़म को पछाड़ यह भारतीय खिलाड़ी बना वनडे क्रिकेट का no.1 बल्लेबाज़

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

हाल हि में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ICC द्वारा ज़ारी कि गयी लेटेस्ट ओडीआई रैंकिंग के अनुसार बाबर आज़म से छीन चूका हैं no.1 बल्लेबाज़ का ताज और उनकी जगह अब भारतीय खिलाड़ी ने ले ली है, जानिए कौन है वह खिलाड़ी

बाबर आज़म को पछाड़ यह भारतीय खिलाड़ी बना वनडे क्रिकेट का no.1 बल्लेबाज़

आख़िरकार वनडे क्रिकेट में लम्बे अरसे के बाद बाबर आज़म ने अपनी बादशाहत खो दी है जी हाँ उन्हें गद्दी से हटाकर भारतीय युवा बल्लेबाज़ प्रिन्स शुभमन गिल अब बन गए हैं वनडे क्रिकेट के no.1 बल्लेबाज़ और यही नही गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में भी भारत का जलवा बरक़रार है बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी चार चाँद लगा दिए हैं वर्त्तमान में विराट कोहली रैंकिंग में no 4 पर विराजमान हैं तो वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी 6वीं पायदान पर आ गये हैं. याने कि वनडे कि टॉप 10 रैंकिंग में 3 भारतीय बल्लेबाज़ शामिल हो गए हैं.

बाबर आज़म को पछाड़ यह भारतीय खिलाड़ी बना वनडे क्रिकेट का no.1 बल्लेबाज़

गेंदबाज़ी कि बात करें तो निसंदेह भारत कि गेंदबाज़ी वर्तमान में विश्व कि सबसे घातक गेंदबाज़ी है, शमी, सिराज और बुम्राह कि तिकड़ी भी लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में परचम लहरा रही है जी हाँ मोहम्मद सिराज वनडे के no.1 गेंदबाज़ बन गए हैं तो वहीं no.8 पर बुमराह और no.10 पर मोहम्मद शमी आ चुके हैं और खतरनाक स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव भी इस लिस्ट में no.04 पर जगह बना चुके हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बता दें कि भारतीय टीम वर्तमान में तीनों फॉर्मेट में no.1 टीम बन चुकी है और टी 20 के no.1 बल्लेबाज़ के स्थान पर सूर्यकुमार यादव भी रैंकिंग में भारत का परचम लहरा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आल राउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा भी टेस्ट के no.1 पोजीशन पर कायम हैं और भारत का परचम लहरा रहे हैं.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में सेमी फाइनल में पहुँच चुकी हैं और सेमीफाइनल में इंडिया का मुकाबला टेबल में न० 4 वाली टीम से होगा.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment