IPL-17 में इंग्लैंड के फिल साल्ट हुए MI में शामिल SKY की छुट्टी तय और रोहित पर भी MI ने साधा निशाना

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

आईपीएल सीजन 17 शुरू होने से पहले हि मुंबई इंडियंस के खेमे से बढ़ी ख़बर निकलकर आ रही है और इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट

कुछ समय पहले यह ख़बर आ रही थी कि सूर्यकुमार यादव आईपीएल से पहले फिट नही हो पाएंगे और उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में फील साल्ट को शामिल किया जायेगा लेकिन आपको बता दें कि यह पूरी तरह से फेक ख़बर है और सूर्यकुमार यादव आईपीएल शुरू होने से पहले हि फिट हो जायेंगे और स्काई रीसेंट में प्रैक्टिस मैच खेलते हुए भी नज़र आये हैं. तो दोस्तों सूर्यकुमार यादव कहीं नही जाने वाले हैं वे आईपीएल 2024 पुरे तरीके से आपको खेलते हुए दिखेंगे.

IPL-17 में इंग्लैंड के फिल साल्ट हुए MI में शामिल SKY की छुट्टी तय और रोहित पर भी MI ने साधा निशाना

रही बात फील साल्ट कि तो आपको बता दें कि MI के खेमे में कोई भी विदेशी खिलाड़ी यदि इंजर्ड होता है तो हो सकता है कि फ्रेंचाइजी फील साल्ट को उस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल करे लेकिन फ़िलहाल MI में ओवरसीज प्लेयर कि कोई कमी नही है और सभी प्लेयर फिट हैं.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

रोहित पर भी MI ने साधा निशाना

हाल हि में BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 टेस्ट मैचों कि सिरीज़ के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का अनाउंसमेंट किया था और इंडियन क्रिकेट टीम के ऑफिसियल instagram अकाउंट पर इस सिरीज़ के स्क्वाड का एक पोस्ट शेयर किया गया था

IPL-17 में इंग्लैंड के फिल साल्ट हुए MI में शामिल SKY की छुट्टी तय और रोहित पर भी MI ने साधा निशाना

जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों का नाम मेंशन था लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी अपने Instagram’s पेज पर टीम इंडिया के स्क्वाड कि तस्वीर शेयर कि किन्तु इसमें फ्रंट में के एल राहुल, श्रेयश अय्यर और जसप्रीत बुमराह कि तस्वीरें शेयर कि गयी थी और स्क्वाड के अन्य सदस्यों का नाम मेंसन किया गया था

और इस पोस्ट ने सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स को शॉक कर दिया है क्योंकि MI के ऑफिसियल पेज पर शेयर कि गयी इस तस्वीर में रोहित शर्मा को लीडिंग रोल में मेंसन नही किया गया है एवम् स्क्वाड के प्लेयर्स कि लिस्ट में रोहित शर्मा के नाम के आगे (captain) और बुमराह के नाम के आगे (VC) को हाईड कर दिया गया है, MI द्वारा कि गयी इस हरकत से साफ़ स्पष्ट होता है कि शायद रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए नही खेलेंगे या फिर वे सीधे आईपीएल 2025 खेलेंगे जिसमें वे किसी न्यू टीम के लिए खेलेंगे.

तो दोस्तों मुंबई इंडियंस के सोशल मिडिया पेज पर कि गयी इस पोस्ट के बारे में अपनी रॉय हमें कमेन्ट में ज़रूर बतायें.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment