IPL 2024 में दिखेगी धोनी की दोस्ती, करेंगे दोस्त की शॉप का प्रमोशन

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

यदि आपने धोनी पर बनी फ़िल्म “एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” देखी है तो उसमें एक सीन आपको ज़रूर याद होगा जहां एक सरदार जी होते हैं और वे सरदार जी धोनी को स्पोंसर दिलाने के लिए बहुत प्रयास करते हैं, ये बात हम आपको इसलिए याद दिलाने कि कोशिश कर रहे हैं क्योंकि धोनी के करियर के आगाज़ में जिस व्यक्ति ने धोनी को स्पोंसर दिलाने कि कोशिश की थी अब जब धोनी अपने करियर के अंतिम दौर पर हैं तब धोनी उस एहसान का बदला चुकाने वाले हैं या फिर इसे ऐसे भी कहा जा सकता है कि वे अपने दोस्त कि दोस्ती का मान बढ़ाने वाले हैं.

IPL 2024 में दिखेगी धोनी की दोस्ती, करेंगे दोस्त की शॉप का प्रमोशन

IPL 2024 में दिखेगी धोनी की दोस्ती

धोनी अपनी अलग-अलग गतिविधियों के कारण चर्चाओं में आते रहते हैं लेकिन इस बार धोनी ने जो किया है उसको लेकर लोग कह रहे हैं कि भाई धोनी आदमी बढ़िया है एहसान नही भूले. वो जो प्राइम स्पोर्ट्स वाले सरदार जी थे इस बार धोनी अपने बल्ले पर उनकी शॉप के टाइटल का लोगो लगायेंगे और धोनी का आईपीएल 2024 में जो बल्ला होगा वो Prime Sports नाम के स्पोंसरसीप को कैरी करेगा अर्थात् देश-दुनिया कि निगाहें उनके बल्ले पर होंगी और उनकी इच्छा है कि सरदार जी कि जो दुकान है उसका एंडोर्समेंट तगड़ा हो जाये.

दरअसल आईपीएल सीजन 17 कि शुरुआत होने वाली है और तमाम प्लेयर्स प्रैक्टिस कर रहे हैं एम एस धोनी भी उन खिलाड़ियों में से हैं जो प्रैक्टिस कर रहे हैं और आईपीएल से जुड़ी अपडेट लगातार आ रही है. धोनी को लेकर इस बार खास यह है कि धोनी सालों बाद एक बार फिर से अपने लम्बे बाल वाले स्टाइल में खेलते हुए दिखेंगे जी हां महेंद्र सिंह धोनी फिर से उसी हेयरस्टाइल में नज़र आयेंगे जिस हेयरस्टाइल में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू किया था.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

धोनी की कुछ तस्वीरें और प्रैक्टिस करते हुए विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर वे अपने पुराने हेयरस्टाइल में नेट प्रैक्टिस करते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन जब प्रैक्टिस करते हुए दर्शकों कि नज़र उनके बल्ले पर गयी तब एक खास चीज़ जिसे सबने नोटिस किया वो था धोनी का बल्ला जिसमें Prime Sports लिखा हुआ था.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment