चेन्नई सुपर किंग्स टीम का मालिक कौन है
चेन्नई सुपर किंग्स के ओनर चेन्नई सुपर किंग्सक्रिकेट लिमिटेड नाम की कंपनी है जिसकी ownership The India Cements LTD कंपनी के पास है आईपीएल के पहले साल 2008 से ही india cement चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक बनी हुयी है और इस समय कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एन श्रीनिवासन (N. Srinivasan) है.
N. Srinivasan इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और BCCI के पूर्व प्रेसिडेंट भी रह चुके है और इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम managment का काम भी श्रीनिवासन ही सँभालते है चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में तमिलनाडु को रिप्रेसेन्ट करती है और इस टीम का होम ग्राउंड M. A. Chidambaram Stadium, Chennai है.
History of CSK
आईपीएल कि सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी हैं, महेंद्र सिंह धोनी कि कप्तानी में टीम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में ख़िताब जितने में सफल हुयी है और चेन्नई अब आईपीएल इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रिकार्ड 10 बार फाइनल खेल चुकी है. आईपीएल के पहले सीजन से ही एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स कि कप्तानी करते आये हैं और आईपीएल 2024 धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है और इस साल भी धोनी चेन्नई का नेतृत्व करते नज़र आयेंगे.
CSK Team List 2024
Ajay Mandal, Ajinkya Rahane, Deepak Chahar, Devon Conway, Maheesh Theekshana, Matheesha Pathirana, Mitchell Santner, Moeen Ali, MS Dhoni, Mukesh Choudhary, Nishant Sindhu, Prashant Solanki, Rajvardhan Hangargekar, Ravindra Jadeja, Ruturaj Gaikwad, Shaik Rasheed, Shivam Dube, Simarjeet Singh, Tushar Deshpande
CSK probable playing 11
- ruturaaj gayakwad
- devon conway
- Rachin Ravindra
- ajinkya rahane
- shivam dube
- ravindra jadeja
- M S dhoni (c & wk)
- deepak chahar
- mukesh chaudhary
- Maheesh Theekshana
- Matheesha Pathirana
CSK new players list IPL 2024 auction
Rachin Ravindra (Rs. 1.8 crore),
Shardul Thakur (Rs. 4 crore),
Daryl Mitchell (Rs. 14 crore),
Sameer Rizvi (Rs. 8.40 crore),
Mustafizur Rahman (Rs. 2 crore),
Avanish Rao Aravelly (Rs. 20 lakh)
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |
Jay Shree Radhey
radhe radhe
jai shree krishna