कौन है आमेर जमाल जिसे पाकिस्तानी अगला अब्दुल रज्ज़ाक बता रहे हैं ! कौन-है वो आमेर जमाल जो 24 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट जितने कि उम्मीद बना, कौन है यह शक्स जिसके भरोसे 7 विकेट गिरने के बाद भी पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जितने का सपना देख रही थी..
आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम औक्ट्रालिया दौरे पर गयी थी जहाँ उन्हें 3 मैचों कि टेस्ट सिरीज़ खेलना था और इस सिरीज़ को ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा 3-0 से जीत लिया है लेकिन इस दौरे पर एक खिलाड़ी जो पाकिस्तान के लिए किसी फ़रिश्ते से कम नही रहा और जिसे पाक पब्लिक अगला अब्दुल रज्ज़ाक बता रही है यह खिलाड़ी और कोई नही आमेर जमाल है जो कि इस सिरीज़ में पाकिस्तान टीम के लिए सबसे बेस्ट परफ़ॉर्मर में से एक रहे थे.
आमेर जमाल ने पर्थ टेस्ट में 5 विकेट निकाले उसके बाद मेलबोर्न में भी पुरे मैच में 5 विकेट निकाले और सिडनी में भी इन्होंने 6 विकेट निकाले और 82 रनों कि पारी खेलकर अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और इनके प्रदर्शन को देखकर भारतीय कमेंटेटर भो खुदको इनकी तारीफ करने से नही रोक पाए.
29 वर्षिय आमेर जमाल कि कहानी संघर्षों से भरी है उसमें टेक्सी ड्राईवर होना है उसमें उनको साइडलाइन होना है उम्र कि वजह से उनके साथ विवादों का जुड़ना है पाकिस्तान छोड़कर बाहर जाकर क्रिकेट खेलना है ऐसी बहुत सारी कहानियां है जो इनकी लाइफ से जुड़ी हुयी है और इन तमाम कहानियों ने हि आमेर को उस जगह पर पहुंचा दिया है जहां पर लोग कह रहे हैं कि ये आमेर जमाल कमाल है.
पाक के लिए Under-19 क्रिकेट खेल चुके हैं आमेर जमाल और under-19 खेलने के बाद इन्हें बड़ी उम्मीदें थी कि ये वर्ल्ड क्रिकेट में छा जायें लेकिन फिर 4 सालों तक फर्स्ट क्लास में भी इनका डेब्यू नही हो पाया. इसके बाद ये ऑस्ट्रेलिया गए वहां पर क्लब्स में इन्होने खेला लेकिन ऑस्ट्रेलिया में क्लब्स में खेलने के दौरान आमेर के साथ बड़ी फाइनेंसियल समस्याएं हो गयी थी.
कहा जाता है इसके बाद इन्होने बैंक से लोन लेकर टैक्सी खरीदी और दो शिफ्ट में ये टैक्सी चलते थे और साथ में क्रिकेट प्रैक्टिस भी करते थे और इसी बिच में पाकिस्तान Under-23 के लिए अप्लाय किया लेकिन फिर धीरे-धीरे उम्र को लेकर भी इनके कुछ इस्सू थे और इनके साथ भी उन्होंने काफ़ी संघर्ष किया लेकिन इस कहानी में सबसे रोचक बात यह कि इन्होने कभी “GIVE UP” नही किया और गिव अप ना करने का रिजल्ट यह है कि आज यह खिलाड़ी ऐसी परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है जहां बड़े-बड़े खिलाड़ी घुटने टेकते हुए नज़र आ रहे हैं |
अन्य पढ़े –
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |