IPL 2024 में RCB का कप्तान कौन है | who is the captain of RCB in 2024

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्या आरसीबी का कप्तान बदलने वाला है आखिर कौन होगा आईपीएल 2024 में आरसीबी का कप्तान, आखिर कितनी है वायरल हो रही इस ख़बर में सच्चाई, देंगे आपको सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से…

आईपीएल सीजन 16 टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर के लिए काफी संघर्षमयी रहा था | IPL 2023 में टीम आरसीबी प्लेऑफ में पहुँचने में असफल रही थी और अंतिम लीग मैच में आरसीबी को टीम गुजरात टाइटन के हांथों मुंह कि खानी पड़ी थी और टीम आईपीएल 2023 से बाहर हो गयी थी

IPL 2024 में RCB का कप्तान कौन है

बता दें कि पिछले सीजन कि तरह इस सीजन भी टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर कि कप्तानी ‘फाफ डू प्लेसिस’ हि करेंगे हालांकि आईपीएल 2025 से पहले फैफ आईपीएल खेलना बंद कर सकते हैं लेकिन यह कन्फर्म है कि आईपीएल 2024 में आरसीबी कि कप्तानी फाफ डू प्लेसिस हि करेंगे

IPL 2024 में RCB का कप्तान कौन है | who is the captain of RCB in 2024

हो सकता है कि फैफ डू प्लेसिस के बाद विराट कोहली को टीम कि कमान सौंप दी जाये लेकिन सूत्रों के अनुसार खुद विराट कोहली टीम कि कप्तानी करने में कोई इन्ट्रेस्ट नही दिखा रहे हैं, अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि फैफ के बाद फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर का अगला कप्तान कौन बनेगा.

RCB से जुडी बाते

दोस्तों आईपीएल 2023 में ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से टीम में बदलाव करने वाली है और टीम में बदलाव करने के लिए टीम से कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें हर्शल पटेल, जोश हेज़लवुड और वानिंदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी शामिल है

टीम मैनेजमेंट एक बेहतरीन स्क्वाड तैयार करना चाहता है जिसके लिए टीम से कुछ बड़े खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और जोश हेज़लवुड जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर कर दिया गया है और टीम स्क्वाड में मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी के लिए नए बल्लेबाजों को शामिल किया गया है इसके साथ हि टीम ऑक्शन में बेहतरीन फिनिशर और विकेट-टेकर गेंदबाज़ कि तलाश करेगी

एक कुशल स्क्वाड के निर्माण के लिए टीम में भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट से भी कुछ युवा खिलाडियों पर बोली लगायी जाएगी और साथ हि साथ टीम के कोचिंग स्टॉफ में भी परिवर्तन किया जायेगा, इस दौरान टीम के मुख्य कोच और मेंटोर भी बदले जा सकते हैं

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment