फिर से इंडियन क्रिकेट में विवाद इस बार ईशान किशन नही बल्कि इस खिलाड़ी ने दी है बोर्ड को ‘बगावत’

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्रिकेट के खेल में जितना रोमांच है जितनी शौरत है उतने ही इस खेल में विवाद भी है और अब पिछले कुछ समय से हमें जो विवाद हैं वो इंडियन क्रिकेट में काफी बड़ते हुए नज़र आये हैं. ईशान किशन वाला विवाद सभी को पता है, हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की कंट्रोवर्सी भी सभी को पता है और अब एक और भारतीय क्रिकेटर बागी हो गया है या फिर ये कहें की उसने बोर्ड के खिलाफ़ ही मोर्च खेल दिया है और बड़े आरोप लगाए हैं और अब उसने साफ़ कर दिया है की “मैं अब दुबारा क्रिकेट नही खेलूँगा” जानिए आखिर क्या है पूरा मामला इस आर्टिकल के माध्यम से..

जानिए विवाद का विवरण

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हनुमा विहारी अब एक और नई मुसीबत में फंस गए हैं आंध्रप्रदेश की कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी की कप्तानी चली गयी टीम की कप्तानी जाने पर हनुमा विहारी ने कहा था की “बंगाल के खिलाफ़ पहले मैच में वे ही टीम के कप्तान थे उस मैच में उन्होंने 17वें खिलाड़ी को डांटा था, फिर उस खिलाड़ी ने अपने पिता से शिकायत की, उसके पिता राजनेता हैं उनकी वजह से बोर्ड ने उनका इस्तीफा मांगा. उस खिलाड़ी से विहारी की कोई निजी दुश्मनी नहीं थी उनकी प्राथमिकता टीम रही है लेकिन बोर्ड के लिए प्राथमिकता वो खिलाड़ी है. पहले भी चीजें ख़राब हुई लेकिन बावज़ूद इन सब बातों के मैं टीम के साथ जुड़ा रहा हूं”.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
फिर से इंडियन क्रिकेट में विवाद इस बार ईशान किशन नही बल्कि इस खिलाड़ी ने दी है बोर्ड को 'बगावत'

हनुमा विहारी का कहना है की अभी तक मैंने कुछ नही कहा था, लेकिन इससे ज्यादा मैं चुप नही रह सकता हूं लेकिन इससे ज्यादा मैं चुप नही रह सकता हूँ, हम एक टीम के तौर पर अच्छा कर रहे हैं लेकिन बोर्ड ऐसा होते हुए नही देखना चाहता है.

कौन-है राजनेता का बेटा ?

तो ये बड़े आरोप लगाए हैं हनुमा विहारी ने अपने स्टेट बोर्ड पर और अब इस पर आंध्रप्रदेश के एक खिलाड़ी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है, “खिलाड़ी ने सोशल मिडिया के ज़रिये हनुमा विहारी के लगाए आरोपों को गलत बताया है और कहा है की उनके चलते विहारी की कप्तानी नही गयी है.

फिर से इंडियन क्रिकेट में विवाद इस बार ईशान किशन नही बल्कि इस खिलाड़ी ने दी है बोर्ड को 'बगावत'

उन्होंने विहारी को नशिहत देते हुए कहा है की आपको सिम्पथी लेने के बजाय गेम जितने पर ध्यान देना चाहिए”. उन्होंने कहा की “उनका नाम ही परुध्वी राज है जिन्हें हर कोई तलाश रहा है लेकिन जो भी कहा जा रहा है वो बिलकुल झूठ है. गेम मेरा या किसी और से कहीं ज्यादा बड़ा है उस दिन क्या हुआ था ये बात हर कोई जानता है”.

फिर से इंडियन क्रिकेट में विवाद इस बार ईशान किशन नही बल्कि इस खिलाड़ी ने दी है बोर्ड को 'बगावत'

लेकिन अब इसके साथ-साथ एक लैटर भी शेयर कर दिया है हनुमा विहारी ने सोशल मिडिया के ज़रिये जिसमें इस प्रोसेस में क्या हुआ उसे मेंसन किया गया है और अन्य टीम मेट्स के हस्ताक्षर भी हैं. तो दोस्तों इस विवाद के बारे में आपकी क्या रॉय है हमें कमेन्ट में ज़रूर बताएं.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment