ईशान की राह पर श्रेयस अय्यर FIT होकर भी खुदको बता रहे हैं UNFIT येसा क्यों जानिए

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

क्या ईशान किशन की राह पर श्रेयश अय्यर निकल चले हैं क्या आईपीएल खेलने और ढेर सारा पैसा कमाने के चक्कर में श्रेयश अय्यर भी BCCI से पंगा ले रहे हैं ? क्या ये दोनों हि खिलाड़ियों का भविष्य खतरे में हैं ? यह सभी सवाल दर्शकों द्वारा पूछे जा रहे हैं क्योंकि BCCI ने कुछ हि समय पहले सभी प्लेयर्स को चेतावनी दी थी की यदि आप अनफिट हैं तो NCA में जाकर रिहेब करें और यदि आप फीट हैं किन्तु टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नही हैं तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें लेकिन ईशान किशन की तरह श्रेयश अय्यर ने भी ऐसा नही किया है.

ईशान की राह पर श्रेयश अय्यर FIT होकर भी खुदको बता रहे हैं UNFIT

लेकिन अब ख़बर ये आ रही है की श्रेयश अय्यर ने भी BCCI से झूठ कहा था ! आपको बता दें की इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सिरीज़ में श्रेयश अय्यर को सिलेक्ट किया गया था लेकिन शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में ख़राब प्रदर्शन के कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने जाना था लेकिन इसके बाद उन्होंने पीठ में दर्द का हवाला देते हुए कहा है मैं नही खेल सकता.

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now
ईशान की राह पर श्रेयस अय्यर FIT होकर भी खुदको बता रहे हैं UNFIT येसा क्यों जानिए

बाद में बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी की ओर से एक ख़बर आती है जिसमें कहा गया- श्रेयश अय्यर जो दावा कर रहे हैं की वे अनफिट हैं यह पूरी तरह गलत है उन्हें कोई भी चोट नही है वो फिट हैं वे क्यों नही खेल रहे हैं उसकी वजह कुछ और हो सकती है लेकिन अनफिट होने की जो वजह श्रेयश बता रहे हैं वो गलत है.

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हो सकते हैं बाहर ?

ख़बरें आ रही है की अजीत अगरकर ने पूरी लिस्ट बना ली है की कौन-कौन से प्लेयर इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा होंगे और उसी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर यह जानकारी सामने आ रही है की इन दोनों हि प्लेयर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया जा सकता है. बता दें की श्रेयश अय्यर BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की B कैटेगरी में शामिल थे जिसके लिए उन्हें 3 करोड़ रूपये सालाना मिलते थे तो वहीं ईशान किशन C कैटेगरी में शामिल थे जिसके लिए उन्हें सालाना 1 करोड़ रूपये मिलते थे.

इसे भी पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment