जब खिलाड़ी बड़ा बन जाता है तो सब उसके मुरीद बन जाते है लेकिन उसकी काबिलियत तो जुनियर लेवल पर चमक जाती है | हर 2 साल पर होने वाले अंडर 19 cricket टैलेंट हंट पर अलग-अलग खिलाड़ी आते है लेकिन जरुरी नही की अंडर 19 पर ये सब धुरंदर एक साथ खेल पाए, क्या पता ऐसे में कोई अपने देश के लिए खेल भी ना पाए हालाकि कॉन्ट्रिब्यूशन को कोई कैसे भूल पायेगा अच्छे तो सभी प्लेयर थे जूनियर लेवल पर ही सही अपने देश को रेप्रेसेंट तो किया और अपने टीम के सुनहरे फ्यूचर का आइना भी पेश किया |
इस अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 पर होलसेल पर प्लेयर्स का टेलेंट सामने आया है चलिए जानते है इस वर्ल्ड कप से 5 उभरते खिलाडियों के बारे में |
TOP 5 Emerging players From under 19 world cup 2024
1. CALLUM VIDLER
यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का सरताज है लेकिन इस बार के अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी इनकी टीम में सीनियर टीम की तरह ही 3 फ़ास्ट बॉलर थे जिन्होंने विरोधी टीम को तहेस नहेस कर दिया था और ये तीनो ही गेंदबाजों में टैलेंट भरपूर था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ये तेज तीन गेंदबाजो में से CALLUM VIDLER एक इफेक्टिव प्लेयर माने जाते है जिन्होंने 6 मुकाबलों में 14 विकेट लिए थे यह आगे चलकर अपने टैलेंट से अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम जरुर होंगे और इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता है |
2. उबैद शाह
अब फ़ास्ट बॉलर कि बात हो ही रही है तो उसमे पाकिस्तान के बॉलर का नाम कैसे भुल सकते है इस टीम में शुरुआत से ही फ़ास्ट बॉलर बन के निकलते है ऐसे में एक नाम उबैद शाह है जो नसीम शाह का छोटा भाई है अब बड़े भाई जिसकी काबिलियत सबसे अलग है जिसे हम 4 सालों से देखते ही आ रहे है जो पेस में किसी से कम नही है और न ही अभी तक कोई आगे आया है ठीक उसी तरह है उबैद शाह जोकि तेज पेस बॉलर है जिनके पास गेंद को दोनों तरफ लहराने की क्षमता है और इनकी गेंदबाजी इस साल के वर्ल्ड कप में शानदार देखने को मिली है |
3. SACHIN DHAS
यह बात तो सही है जिसका नाम ही सचिन है उसका आज कौन फैन नही हो सकता है मतलब इतना सॉलिड प्लेयर तकनिकी जबर्दस्त और इतना स्टाइलेश स्ट्रोक प्लेयर जिसमे टेलेंट की कोई कमी नही है एक से एक शाट मौजुद है ताकत के साथ साथ नजाकत भी काफी सानदार है साऊथ अफ्रीका के सामने जब अपनी हालत काफी नाजुक थी जब अपनी शानदार खेल से जीत की ओर ले जाने वाले खिलाड़ी सचिन धास ही थे जिस तरह से यह खेलते दिख रहे है उसी तरह से खेलते रहे बस अपना गेम न बदले ऐसे ही खेलते रहे तो हमे और आपको आगे भी इन्हें देखने में काफी मजा आने वाला है |
4. मुशीर खान
अब टीम के कप्तान साहब कोई और रहे लेकिन भाई उदय क्या खूब खेले बहुत एंटरटेन किया लेकिन दिल जीता जिसका बड़ा भाई देसी ब्रेडमैन के नाम से मशहुर है जी हा मुशीर खान, सरफराज खान के छोटे भाई जिन्हें रन मसीन बोला जाता है रन पर रन, सेंचुरी पर सेंचुरी बनाते है ऐसा प्लेयर भारत को कभी नही मिला जो बेटिंग तो बेटिंग ,बॉलिंग भी लेफ्ट हैण्ड से करे और अच्छी अच्छी साजेदारी को भी तोड़ना जानते है | इनके बल्ले से 360 रन 98 का स्ट्राइक रेट और 60 की शानदार एवरेज , यही नही 7 विकेट भी लिये है इसलिए भी तो यह खिलाड़ी बहुत ही खास है |
5. क्वेना मफाका
यह प्लेयर इतना खास है कि सीधा इसे डेब्यू करा देना चाहिये देर नही करनी चाहिये क्यूंकि टैलेंट तो बाकी प्लेयर्स में भी है लेकिन इस प्लेयर को देखकर फिनिश प्रोडक्ट वाली फील आती है | यह खिलाड़ी सिर्फ 17 साल का है मगर दम ख़म इतना रखता है कि सभी बड़े से बड़े गेंदबाजो को अपने पीछे छोड़ दिया है वही बड़े से बड़े बल्लेबाज भी इनके सामने बहुत कम ही टिक पाते है और ये लेफ्ट हैण्ड पेसर है | यह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी है और ये इस साल के अंडर 19 वर्ल्ड कप में हाईएस्ट विकेट टेकर बने है |
इन्हें भी पढ़े –
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |