आईपीएल एक ऐसा टुर्नामेंट है जहाँ हमे हर साल छक्को की बरसात देखने मिलती है हर साल जितनी भी टीम इस आईपीएल पर खेलने उतरती है वही पर सभी टीमो के खिलाड़ी अपने अपने तरीके से छक्को की बारिश लगा देते है जिससे कि सामने वाले गेंदबाजो के पसीने छुट जाते है | सभी टीमो में कुछ बल्लेबाज ऐसे भी है कि वह हर मैच पर बिना छक्को के बात ही नही करते सिंगल डबल रन को छोड़ कर बस छक्को पर अपना ज्यादा ध्यान देते हैं | कई बार तो ऐसा भी देखने मिला है कि बल्लेबाज ऐसे लम्बे-लम्बे छक्के भी मारे है कि स्टेडियम के बाहर भी बॉल चले जाती है |
टॉप 10 खिलाड़ी जिन्होंने IPL जगत में लगाये सबसे ज्यादा छक्के
10 . सेन वाटसन
यह एक ऑस्ट्रलियन खिलाड़ी है इन्होने आईपीएल पर कुल 145 मैच खेले है और 141 इनिंग पर इन्होने 190 छक्के लगाये है और आईपीएल पर सबसे लम्बे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी पर यह नम्बर 10 पर आते है |
इन्हें भी पढ़े – IPL 2024: लखनऊ में शामिल हुआ वेस्टइंडीज का यह घातक गेंदबाज़, LSG ने इतने करोड़ में ख़रीदा
9. आंद्रे रसल
यह एक वेस्ट इंडीज खिलाड़ी है इनकी आईपीएल में छक्को की बात करे तो यह भी आईपीएल के इतिहास पर काफी लम्बे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी है इन्होने 112 मैच खेल चुके है 96 इनिंग आ चुकी है और इन्होने 193 छक्के लगाये है और यह KKR से खेल चुके है |
इन्हें भी पढ़े – TOP 5 उभरते खिलाड़ी जो जीता सकते है अपनी टीम को
8. सुरेश रैना
यह एक भारतीय खिलाड़ी है इनकी आईपीएल पर छक्के की बात करे तो यह भी काफी बड़े से बड़े छक्के लगाने का दम रखते है आईपीएल फार्मेट पर इन्होने भी छक्के का एक इतिहास रचा है आईपीएल पर मैचो का प्रभाव यह रहा है कि इन्होने कुल 205 मैच खेले है ,200 इनिंग पर खेलने का मौका मिला है और इन्होने कुल 203 छक्के लगाये है |
7. kieron पोलार्ड
यह भी एक वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी है जो कि अब आईपीएल पर लम्बे लम्बे छक्के लगाने का बहुत बड़ा दम रखते है आईपीएल के इतिहास पर इन्होने 190 के आस पास मैच खेले है और 121 इनिंग पर उन्होने 223 छक्के लगाये है |
6. डेविड वार्नर
यह एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है इन्होने आईपीएल जगत पर 186 मैच खेले है और 186 इनिंग पर 226 छक्के लगाये है जो कि एक बेहतरीन स्कोर है |
5. विराट कोहली
आज सभी इन्हें किंग कोहली के नाम से जानते है यह एक भारतीय खिलाड़ी है इन्होने आईपीएल के जगत पर कुल 237 मैच खेले है जिसपर इनिंग कि बात करे तो 229 मिली है और 234 छक्के के साथ आईपीएल पर एक इतिहास बना दिया है|
4. MS धोनी
यह CSK के कप्तान भी है इनकी आईपीएल पर छक्के की बात करे तो इन्होने 250 मैच खेले है और 218 इनिंग पर इन्होने 240 छक्के लगाये है |
3. एबी डिविलियर्स
यह एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है इन्होने आईपीएल पर काफी लम्बे लम्बे छक्के लगाये है और कई बार तो बॉल का भी पाता नही चला है इन्होने 184 मैच खेले है | 170 इनिंग मिली है जिस पर 251 छक्के मारे है जो कि सब के लिए बड़ी बात है इसलिए भी इनका नाम 3 नंबर पर आता है |
2. रोहित शर्मा
इन्हें आज कल सभी जानते है और ये एक भारतीय खिलाड़ी है जो मुंबई इंडियंस से भी खेल चुके है इन्होने 283 मैच खेले है और इनिंग 238 जिनमे यह अब तक 257 छक्के लगाये है जिससे कि इनका नाम नंबर 2 पर आता है |
1. क्रिश गेल
यह एक वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी है इन्हें आखिर कौन नही जनता है ये एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने खेल पर कभी सिंगल डबल रन से बहुत ही कम खेला है हमेशा जब भी मैदान पर दिखे है तो छक्को के शिवाय बात ही नही किया है इन्होने आईपीएल के इतिहास पर कुल 142 मैच खेले है और इनिंग की बात करे तो कुल 141 इनिंग पर 357 छक्के से सभी को हैरान कर दिया है |
इन्हें भी पढ़े –
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |