Akash Deep Biography in Hindi: कौन है स्टार तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप जिन्हें टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में किया गया है शामिल जिसने सिर्फ 29 मैचों में 103 विकेट से क्रिकेट कि दुनिया में तहलका मचाया जी हां इंग्लैंड के खिलाफ अन्य 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के न्यू स्क्वाड का अनाउंसमेंट हुआ है उसमें एक नाम बिलकुल नया था जो कि पहली बार टीम इंडिया से जुड़ा है नाम है ‘आकाशदीप’
कौन हैं युवा आकाश दीप जिन्हें अचानक ही किया गया टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वाड में शामिल
सभी क्रिकेट दर्शकों को यह लग रहा था कि ये वही आकाशदीप है जो आईपीएल में RCB के लिए खेलता था और विराट कोहली का पसंदीदा प्लेयर था यदि आपको ऐसा हि लगता है तो आप बिलकुल सही है जी हां ये वही आकाशदीप है लेकिन आपको यह नही पता की आईपीएल में इन्होने अपने कैलिबर के मुताबिक गेंदबाज़ी नही कि है बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इन्होने कैलिबर के मुताबिक गेंदबाज़ी की है सिर्फ 29 मैचों में इस गेंदबाज़ ने 103 विकेट चटकाए हैं.
हाल हि में इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बिक जो सिरीज़ हुयी थी उसमें भी इस गेंदबाज़ ने गज़ब कि गेंदबाज़ी की थी और सिर्फ दो मैचों में 11 विकेट चटकाए थे. इनके इसी शानदार प्रदर्शन के कारण इनका सिलेक्सन टीम इंडिया में हुआ है और हो सकता है की आगामी मैचों में ये टीम इंडिया के playing 11 में हमें खेलते हुए नज़र आयें.
Akash Deep Biography in Hindi
15 दिसम्बर 1996 को बिहार के डेहरी में आकाशदीप का जन्म हुआ था अर्थात् बिहार से ताल्लुख रखते हैं आकाशदीप. छोटी सी उम्र से हि उन्हें क्रिकेट खेलने का शौक था, करियर के शुरुआत में कई सारी बाधाओं का उनको सामना करना पड़ा, पिता ने उनके इस सफ़र में ज्यादा योगदान नही दिया लेकिन इसके बावज़ूद उन्होंने क्रिकेट खेलना नही छोड़ा और अपने पैशन को फॉलो किया.
2010 में घर छोड़ने का फैसला किया और बंगाल शिफ्ट हो गए जहां पर उनके चाचा ने उनका सपोर्ट किया और क्रिकेटर बनने के लिए उन्हें प्रेरित किया. आकाशदीप कि प्रतिभा और मेहनत आखिर रंग लाई उन्होंने घरेलु क्रिकेट में एक अलग मुकाम हासिल किया सिर्फ 29 प्रथम श्रेणी मैचों में 103 विकेट निकाले. INDIA-A vs ENGLAND-A सिरीज़ में भी शानदार प्रदर्शन से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिल गया.
इसे भी पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |