आईपीएल सीजन 16 के कम्पलीट हो जाने के बाद BCCI कि ओर से हमें trade window की अनाउंसमेंट देखने को मिल चुकी है, पुरा का पुरा ट्रेड विंडो का schedule आउट हो चुका है इसके साथ हि कौन – कौन से प्लेयर्स और कौन – कौन सी टीमों के साथ में हमें ये ट्रेड विंडो स्टार्ट होते हुए देखने को मिली है, आपको देंगे पूरी जानकारी आज इस आर्टिकल के माध्यम से…
BCCI ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के रेगार्डिंग यह अनाउंसमेंट कि थी कि इस बार आईपीएल सीजन 17 का ऑक्शन भारत में नही किया जायेगा जी हाँ इस बार आईपीएल ऑक्शन भारत में नही बल्कि दुबई में होगा और यह ऑक्शन 18/19 दिसम्बर को दुबई में आयोजित किया जायेगा
आईपीएल 2023 के कम्पलीट हो जाने के बाद BCCI कि ओर से हमें यह अनाउंसमेंट देखने को मिली थी कि आईपीएल 2024 के लिए हमें जल्द हि ट्रेड विंडो कि अनाउंसमेंट देखने को और अब हमें ऐसा हि देखने को मिला है जहाँ पर आईपीएल 2024 कि ट्रेड विंडो का पूरा का पूरा schedule रिलीज़ कर दिया गया है, इस schedule के अनुसार इस बार ट्रेड विंडो हमें 3 अलग – अलग स्टेप्स में आयोजित करते हुए नज़र आने वाली है..
इसे भी पड़े : IPL 2024 के लिए Mini या Mega Auction होगा जानिए
इसे भी पड़े : IPL 2024 Auction की तारीख हुई घोषित
IPL 2024 की पहली ट्रेड विंडो शुरू
सबसे पहली ट्रेड हमें रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स से पहले आउट होते हुए नज़र आएगी, इस ट्रेड को 11 जून से 24 सितम्बर के बिच BCCI के द्वारा ओपन किया जायेगा | इस ट्रेड के लिए 2-3 महीनो का समय इसीलिए दिया जा रहा है ताकि रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स कि लिस्ट आने से पहले ट्रेड कम्पलीट हो जाये क्योंकि 24 सितम्बर को सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज़ प्लेयर्स कि लिस्ट को आउट करना पड़ेगा.
IPL 2024 कि दूसरी ट्रेड हमें 10 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक देखने को मिलेगी | ट्रेड विंडो के सेकंड पार्ट में नीलामी से पहले किसी टीम को ट्रेड करना है तो वह कर सकती है.
IPL 2024 कि तीसरी ट्रेड हमें आईपीएल ऑक्शन के बाद दिसम्बर से 31 मार्च के बिच कम्पलीट होते हुए देखने को मिलेगी, क्योंकि कयास लगाये जा रहे हैं की IPL 2024 माह अप्रैल के फर्स्ट वीक से शुरू हो सकता है.
ipl 2023 trade window players list
अन्य पड़े :
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |