IPL 2024 के लिए ये 3 बड़े खिलाडी हो सकते हैं ट्रेड | आईपीएल 2024 के लिए पहला trade window हुआ शुरु

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका | आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आईपीएल 2024 का ट्रेड विंडो कब ओपन होगा ? और वे कौन से खिलाड़ी होंगे जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी trade window के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है…

आईपीएल सीजन 16 के ख़तम होने के बाद अब आईपीएल 2024 के लिए पहला trade window शुरू होने कि ख़बरें सामने आ रही है, तो आइये दोस्तों बताते हैं आपको आईपीएल 2024 के पहले ट्रेड विंडो में कौन – कौन से प्लेयर्स ट्रेड होंगे और कौन सी टीम में ट्रेड होंगे..

IPL 2024 के लिए ये 3 बड़े खिलाडी हो सकते हैं ट्रेड

आपको बता दें कि साल 2023 के ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो को स्टार्ट किया गया था जिसमें जैसन बेहरनडॉर्फ, अमन खान, लॉकि फार्ग्युसन, रहम्नुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर जैसे कई सारे बड़े बड़े प्लेयर्स ट्रेड हुए थे |

आईपीएल 2024 के लिए BCCI द्वारा पहला ट्रेड विंडो शुरू कर दिया गया है और इस ट्रेड विंडो में काफी सारे प्लेयर्स का फेरबदल देखने को मिल सकता है, कुछ संभावित खिलाडियों के ट्रेड्स के बारे में बात करें तो इसमें यह खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल ..

1. देवदत्त पंदिकल :

राजस्थान रॉयल्स के मिडिल आर्डर बैट्समैन देवदत्त पंदिकल आईपीएल 2023 में कुछ खास प्रतिभा नही दिखा पाए | पंदिकल खुद चाहते हैं कि वे ट्रेड होकर के किसी ऐसी टीम में चले जिसे ओपनर्स कि तलाश हो, तो ऐसे में मोस्ट चान्सेस है कि पंदिकल कोलकाता या हैदराबाद कि टीम द्वारा ट्रैड किये जा सकते हैं.

2. डेवाल्ड ब्रेविश :

डेवाल्ड ब्रेविश को तीन टीमों कि ओर से ट्रेड का प्रपोजल मिला जिनमे आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और देल्ही कैपिटल्स जैसी टीम हैं और इन सभी टीमों को एक मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ कि तलाश है | ब्रेविश मुंबई टीम के स्क्वाड में शामिल है लेकिन इनकी जगह टीम में नही है क्योंकि टीम मुंबई इंडियन के पास पहले से हि स्ट्रोंग मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ है तो यहाँ हाइली चान्सेस है कि मुंबई इंडियन इन्हें ट्रैड के लिए अवेलेबल कर सकती हैं.

3. टी – नटराजन :

आरसीबी और मुंबई इंडियन ने नटराजन को ट्रैड का प्रपोजल भेजा है क्योंकि इन दोनों हि टीमों को डेथ ओवर गेंदबाज़ कि जरुरत है, क्या सनराइज हैदराबाद इन्हें ट्रैड के लिए अवेलेबल करती है यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

अन्य पड़े :

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment