WC-IPL से पहले लागू हुए क्रिकेट के 3 नए नियम जो करेंगे गेंदबाजों को परेशान

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

बीते महीनों और बीते सालों में ICC ने कई दफा क्रिकेट के नियमों में बदलाव किये हैं जिससे कि क्रिकेट के रोमांच को बढ़ाया जा सके और फैन्स के लिए इसे ज्यादा आकर्षित बनाया जा सके और अब ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और आईपीएल 2024 से ठीक पहले क्रिकेट के 1-2 नही बल्कि 3 नियमों में बदलाव किये हैं जिससे विकेटकीपर और गेंदबाज़ कि चालाकी अब काम नही आने वाली है और अब बल्लेबाज़ इस नियम से आउट नही हो सकेंगे

WC-IPL से पहले लागू हुए क्रिकेट के 3 नए नियम जो करेंगे गेंदबाजों को परेशान

आपको पता हि होगा कि क्रिकेट में अमुमम विकेटकीपर चालाकी करते हैं स्पिन गेंदबाज़ के दौरान उठाते हैं एक नियम का फायदा, विकेटकीपर जानबूझकर बल्लेबाज़ को करते हैं स्टंप जिसके बाद अंपायर को स्टंपिंग का रिव्यू लेना पड़ता है और DRS के बिना हि बैट का EDGE चेक हो जाता है

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

लेकिन अब ICC ने इन नियमों में बदलाव कर दिया है जिसके अनुसार यदि कीपर स्टंपिंग का रिव्यू लेंगे तो वह रिव्यू सिर्फ स्टंपिंग देखने के लिए हि होगा अर्थात् जब विकेटकीपर ने स्टंपिंग किया तब बल्लेबाज़ का पैर क्रीज़ से बाहर था या अन्दर था और इसी के साथ-साथ दूसरा कोई रिव्यू स्टंपिंग में चेक नही होग याने कि बैट पर EDGE लगा या नही और DRS कि अन्य प्रक्रिया चेक नही होगी.

ICC ने किये हैं 2 और नियमों में बदलाव

पहला नियम यह है कि कनकशन नियमों में बदलाव हुआ है कनकशन रिप्लेसमेंट गेंदबाज़ी नही करेगी अर्थात् जो कनकशन रिप्लेसमेंट आयेगा वो गेंदबाज़ी नही कर पायेगा याने कि एक खिलाड़ी जिसे कनकशन हुआ और वह बाहर चला गया तो उसकी रिप्लेसमेंट के तौर पर जो अन्य खिलाड़ी आयेगा वह गेंदबाज़ी नही कर सकेगा.

साथ हि एक और ज़िम्मेदारी अब थर्ड अंपायर को मिल गयी है जो कि एक नया नियम है और इस नियम के अनुसार थर्ड अंपायर सभी फुट फाल्ट नो बाल को चेक कर सकेंगे और आपको बता दें कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल 2024 से पहले ये नियम लागू होंगे.

अन्य पढ़े –

Join whatsapp group Join Now
Join Telegram group Join Now

Leave a Comment