नमस्कार दोस्तों आज हमारे इस पोस्ट के जरिए हम आपको आईपीएल शेड्यूल, टाइम टेबल, डेट और स्टेडियम से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ने के बाद आपको IPL 2024 की शुरुआत, वेन्यू, टाइम टेबल को लेकर पूरी जानकारी हासिल होंगी।
जैसा कि आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक और नए सीजन की वापसी होने वाली है। और इसमें कुल मिलाकर 10 टीमें हिस्सा लेंगी। IPL हमारे देश में सबसे अधिक पसंद करने वाली क्रिकेट लीगो में से एक है। IPL का हमारे देश में कुछ अलग ही बावलापन है, इसको लेकर फैंस के बीच अत्यंत क्रेज होता है।
IPL शेड्यूल से जुड़ी 3 बड़ी खबरें।
1. IPL शेड्यूल का एक बड़ा संकेत सामने आया है, जिसके हिसाब से IPL 2024 का पहला मैच चेन्नई(CSK ) RCB, MI या GT के साथ खेल सकती हैं। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जो कि विश्व का सर्वश्रेष्ठ, यानी सबसे बड़ा स्टेडियम है।
आने वाले IPL के अनुसूची को लेकर BCCI को थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि 2024 में ही चुनाव भी होने हैं, जिसकी वजह से वेन्यूज का चयन करने में BCCI के सामने दिक्कतें पैदा हो रही है।
इसी कारण अभी तक वेन्यूज को स्थाई रूप से चुना नहीं गया है, लेकिन ये तय है कि IPL का पहला मैच चेन्नई के साथ RCB, GT या MI खेलने वाली हैं। आपको यह भी बता दे की 22 मार्च 2024 से विश्व की दूसरी सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग की शुरुआत होने वाली है, और इसको लेकर देश भर में फैन्स के बीच अधिक उत्सुकता मची है।
2. IPL अनुसूची से जुड़ी दूसरी सबसे बड़ी खबर यह है कि 2024 के IPL में कुल 8 Double-Header मैचें खेली जाएंगी। IPL के आने वाले सीजन में कुल मिलाकर 72 मैचे होंगी, जिसमें से 8 Double-Header मुकाबले होंगे।
इन डबल-हैडर मुकाबला के कारण प्रसारण (Broadcasting) संस्थाओं, जैसे Star Sports Network और Jio Cinema को नुकसान झेलना पड़ता है।
और पिछले साल हुए प्रसारण नीलामी में BCCI ने आईपीएल से इन डबल-हैडर मुकाबला को खारिज करने का दवा किया था, क्योंकि डबल-हैडर मैचों के दौरान, दोपहर वाले मैच में मैच व्यूवर्स के अंकों में गिरावट आती है, और जनता रात में होने वाले आईपीएल मैचों को देखने में अधिक रुचि रखते हैं।
BCCI द्वारा यह दवा रखने के बावजूद IPL 2024 में 8 Double-Header मुकाबलों का आयोजन किया गया है।
3. IPL शेड्यूल से जुड़ी तीसरी बड़ी खबर यह है कि IPL 2024 के फाइनल मैच को जल्दी खोला जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं कि T20 World Cup भी साल 2024 में खेला जाएगा, जिसकी तैयारी के लिए सभी विदेशी खिलाड़ियों को अपने-अपने मुल्क वापस लौटना पड़ेगा। इस बात का ध्यान रखते हुए BCCI ने IPL के फाइनल मैच को 22-27 मई के बीच रखने का निर्णय लिया है। ताकि विदेशी खिलाड़ियों को T20 World Cup की तैयारीयों में कोई विपदा न आए और IPL के फाइनल मैच के दौरान भी उनकी उपलब्धि बनी रहे।
इन्हें भी पड़े –
इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |