दोस्तों आईपीएल 2024 के लिए प्लेयर्स कि ट्रेड चालू हो गयी है और लगभग 3 से 4 महीनों तक यह ट्रेड चलेगी | नितीश राना समेत इन चार बड़े प्लेयर्स कि ट्रेड हमें फाइनल होते दिख सकती है, आइये एक नज़र डालते हैं इन खिलाडियों कि लिस्ट पर..
IPL 2024 के लिए 5 बड़े खिलाड़ियों की ट्रेड हुई फाइनल
1. नितीश राणा : टीम लखनऊ सुपर जायंट ने नितीश राणा कि ट्रेड का प्रपोज़ल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया है, हालांकि कोलकाता कि ओर से अभी तक कोई अप्रूवल नही मिला है यदि केकेआर को नितीश राणा कि तुलना में कोई अच्छा प्लेयर मिल जाये तो केकेआर इस अप्रूवल को स्वीकार कर सकती है.
2. दीपक चाहर : फ़िलहाल तो दीपक चाहर भी काफी चर्चा में हैं क्योंकि टीम कोलकाता ने चेन्नई को दीपक चाहर कि ट्रेड का प्रपोजल भेजा है लेकिन शायद हि यह देखने को मिले कि चेन्नई इस ट्रेड के प्रपोजल को स्वीकार करे यदि टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है तो दीपक चाहर हमें केकेआर के स्क्वाड में शामिल होते हुए दिख सकते हैं.
3. बेन स्टोक्स : सीएसके ने बेन स्टोक्स को काफी मोटी रकम में ख़रीदा था ताकि वे एम एस धोनी के बाद टीम का नेतृत्व कर सके लेकिन स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद हि निराशाजनक रहा था और इसी बिच टीम हैदराबाद ने चेन्नई को स्टोक्स कि ट्रेड का प्रपोज़ल भेजा है यदि चेन्नई इस प्रपोजल को स्वीकार कर लेती है तो बेन स्टोक्स हमें हैदराबाद के स्क्वाड में शामिल होते हुए दिख सकते हैं.
4. लोकी फार्ग्युसन : फार्ग्युसन को मुंबई इंडियंस ट्रेड विंडो के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती है और इसके लिए उन्होंने केकेआर के सामने प्रस्ताव रखा है यदि केकेआर इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है तो निश्चित हि हमें फार्ग्युसन मुंबई टीम के स्क्वाड में शामिल होते हुए नज़र आयेंगे.
5. जोफ्रा आर्चर : . जोफ्रा आर्चर का आईपीएल 2023 में बेहद हि ख़राब प्रदर्शन था लेकिन फिर भी टीम राजस्थान रॉयल्स इन्हें ट्रेड के माध्यम से अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती है और इसके लिए इन्होने मुंबई के सामने प्रस्ताव रखा है यदि मुंबई इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो निश्चित हि हमें जोफ्रा आर्चर राजस्थान टीम के स्क्वाड में शामिल होते हुए नज़र आयेंगे.
अन्य पड़े :

इस ब्लॉग पर ipl 2024 schedule , टाइम टेबल , टीम , वेन्यू , स्क्वाड , प्रेडिक्शन , पिच रिपोर्ट इत्यादि की जानकारी प्रोवाइड करवाते है और इस ब्लॉग पर लिखे गए सभी आर्टिकल पूरी रिसर्च और समझ के साथ पब्लिक किये जाते है ताकि आप लोगो को सही समय पर सही जानकारी आसानी से मिल पाए |